शास्त्रों में ऐसी न जाने कितनी बातों का जिक्र किया गया है जिसके बारे में हमारे मन मस्तिष्क में हजारों सवाल उठते हैं। रात के समय नाखून क्यों न काटें? संध्या काल में झाड़ू क्यों न लगाएं? ग्रहण के समय भोजन क्यों न करें? जमीन में बैठकर खाना क्यों खाएं? यदि बिल्ली रास्ता काट जाए तो क्या होता है? ऐसे न जाने कितनी बातें शास्त्रों में बताई गयी हैं जिनके बारे में आप सभी ने घर के बड़े बुजुर्गों से न जाने कितनी बातें सुनी होंगी, लेकिन इन सवालों के जवाब जानने के लिए सभी का मन लालायित रहता है।
ऐसे ही सवालों में से एक है यदि आपके घर में कौए का आगमन हो तो ये किस तरह के संकेत देता है? दरअसल कौए का आना और किसी निर्धारित समय पर बोलना आपके जीवन में मिले जुले प्रभाव लेकर आता है। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shapaira से जानें कि घर में कौए का आना आपके जीवन में किस तरह के बदलाव ला सकता है और यह किस बात की तरफ इशारा करता है।