आपने देखा होगा कि किसी लड़की या लड़के की चट मंगनी पट ब्याह हो जाता है तो किसी को लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ता है। यूं तो शादी के मामले में बहुत ज्यादा जल्दीबाजी नहीं करनी चाहिए, लेकिन कई बार देरी करने से ज्यादा देर हो जाती है और शादी में कई तरह की रुकावटें आने लगती हैं। किसी लड़के या लड़की को मनपसंद वर या वधु लंबे समय तक नहीं मिलता है तो इससे सिर्फ लड़का या लड़की ही परेशान नहीं होते है, बल्कि उसका पूरा परिवार परेशान रहता है। बात अगर लड़की की हो तो पेरेंट्स और भी ज्यादा परेशान हो जाते है। अगर आपकी शादी होने में भी परेशानी हो रही हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज इटावा के फेमस पंडित राम नारायन दीक्षित हमें कुछ उपायों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अपनाने से इसी साल शादी की शहनाई बज जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें:शादी में आ रही है अड़चन तो इन वास्तु टिप्स को अपनाने से हो जाएंगी सारी मुश्किलें दूर
उपाय- 1
दोनों नवरात्री के गुरुवार को ब्रह्म मुहूर्त (2:45 से 5:45 बजे तक ) में बिना टोके इस क्रिया को करने से 1 साल में शादी हो जाएगी। इसके लिए आपको पूजा सामग्री के लिए 40 cm पीला कपड़ा, 7 सिक्के 1 रूपये के, 7 सुपाड़ी, 7 हल्दी की गांठे, 7 जनेऊ, 1 सूखे नारियल, अष्टधातु की स्याही, भोजपत्र, अनार की कलम।
सिक्के, सुपाड़ी, जनेऊ, सूखे नारियल इन सभी को पीली हल्दी से रंगना है। फिर भोजपत्र पर अनार की कलम से चौक बनाकर, ''वर दो वर दो'' का जाप करना है। भोज पत्र के ऊपर सारी सामग्री रखकर पीले कपडे में बांध दें। और बक्से में नीचे दबाकर रख दें। 7 सिक्के के दसवें भाग का प्रशाद शादी होने के बाद बांटें और सभी सामग्री को नदी में विसर्जित कर दें।Marriage Benefits: तन और मन को बेहतर बनाती है शादी
उपाय-2
शिवलिंग पर 11 पूर्णिमा कच्चे नारियल का जल अर्पण करें। इसके लिए आपको नारियल को बिना तोड़े, मुख की तरफ छेद करके जल चढ़ाना है। (नारियल की तरफ तीन छेद होते है) जल चढ़ाने के बाद तोड़कर नारियल बच्चों में बांट दें और खुद ग्रहण करें। शादी के बाद 7 ब्राह्मण को भोज एवं दान करें।
उपाय-3
कृतिका नक्षत्र में लोहे की अंगूठी धारण करने से शादी की रुकावट समाप्त हो जाती है। और बाग्लामुखी माता सदैव रक्षा करती है। सुबह पूजा के समय प्रतिदिन शुद्ध होकर 108 बार ''ॐ बाग्लामुखी देवयाय: नम:'' इस मंत्र का जाप करें।शादी से पहले कुंडली मिलाना नहीं बल्कि मेडिकल टेस्ट कराना है बेहद जरूरी
उपाय-4
''ॐ ह्रीं ऐं श्रीं क्लीं श्रीबगलानने मम रिपून् नाशय नाशय ऐश्वर्याणी देहि देहि, मनोनाहित कार्यं साधय साधय ह्रीं स्वाहा।'' इस मंत्र को रोजाना एक माला (108) रात्रि में जाप करें। इसके लिए आप एक पटले पर पीला कपड़ा बिछाकर कच्चा नारियल बांधकर रखें। साथ ही रोजाना कनेर के पांच फूल चढ़ाने है और धूप बत्ती करनी है। 41 दिन तक रोजाना इस काम को करें।
इसे जरूर पढ़ें: अरेंज मैरिज में कुछ इस तरह बढ़ाएं प्यार
उपाय-5
शनिवार के दिन से पहले पुष्य नक्षत्र में छेकुर के पेड़ को निमंत्रण देते हुए यह कहना है कि मेरे घर आपका निमंत्रण है। शनिवार सुबह उस पेड़ की 1 अंगुली के बराबर लकड़ी तोड़कर लंका पान में लपेटकर कलावा बांधकर बक्से में रख दें या आप चाहे तो इसे किसी पैसा जमा करने वाली गुल्लक में भी रख सकती हैं। इससे शादी होने के साथ-साथ धन की बढ़ोत्तरी होगी। काम होने के बाद शास्त्री जी से काली माता का हवन व शनि पूजन कराएं।
अगर आपकी भी शादी नहीं हो रही हैं तो पंडित जी के इन उपायों को अपनाने से आपकी शादी तुरंत हो जाएगी।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों