कई सारी ऐप ऐसी आ गई है जिसके जरिए आप कभी भी ग्रॉसरी आइटम ऑनलाइन ऑर्डर कर सकती हैं। कुछ ऐप तो अब महज 10 से 15 मिनट में ही ग्रॉसरी आइटम की डिलीवरी कर देते हैं। हालांकि ग्रॉसरी आइटम ऑनलाइन खरीदते समय आपको कुछ खास बातों पर ध्यान देना चाहिए।
ग्रोसरी आइटम खरीदने के बाद जब वह आपके पास आते हैं तो आपको उसका इस्तेमाल करने से पहले उसका एक्सपायरी डेट चेक कर लेना चाहिए। कई बार ऐसा देखा गया है कि ऑनलाइन ग्रॉसरी आइटम मगवाने पर एक्सपायरी प्रोडक्ट आ जाता है। ऐसे में हम भी ध्यान नहीं देते और उसका इस्तेमाल कर लेते हैं।
कई बार जल्दबाजी के कारण दुकानदार हमें ऐसे पैकेट भेज देते है जो खुली हो। अगर आपके पास भी ऐसा प्रोडक्ट आता है तो आपको तुरंत इसे रिटेन कर देना चाहिए। खुले पैकेट खराब हो सकते हैं और आपकी हेल्थ भी खराब हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंः ऐसे secrets जो Online Shopping पर कराते हैं फायदा ही फायदा
कई बार हम कुछ ऐसी चीजें भी मंगवा लेते हैं जिनकी जरूरत हमें नहीं होती हैं। हालांकि ऐसा नहीं करना चाहिए। कई बार ऐसा ऑफर्स के लालच में होता है। आपको अपनी इस आदत को बदलना होगा इस कारण भी कई बार हमारा काफी ज्यादा नुकसान हो जाता है। आपको जरूरी सामानों को ही ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगवाना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः कहीं ऑनलाइन शॉपिंग की ना लग जाए लत, इन टिप्स को करें फॉलो
ग्रॉसरी आइटम अगर आप ऑनलाइन मंगा रही हैं तो आपको वह स्टोर से ज्यादा महंगा मिल सकता हैं। ऐसे में आपको केवल जरूरत की चीजों को ही ऑनलाइन मंगवाना चाहिए। बाकी की चीजों को आप चाहे तो स्टोर से भी खरीद सकते हैं। कई बार ऑनलाइन के चक्कर में हमारा बिल काफी ज्यादा बन जाता है। हमें पता ही नहीं चलता अगर आप स्टोर से खरीदारी करते हैं तो आपको खर्च के बारे में पता चलेगा।
यह विडियो भी देखें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।