Best Cinema Hall Seats:थिएटर में फिल्म देखने का मजा अलग होता है। कई लोगों को फिल्में देखने का इतना ज्यादा शौक होता है कि वह हमेशा फर्स्ट डे और फर्स्ट शो देखने का प्लान बनाते हैं। हालांकि, थिएटर में फिल्म देखने वाले कई लोगों को अच्छी सीटों के बारे में पता ही नहीं होता। उन्हें लगता है कि जो सीटें वो बुक कर रही हैं वहां से उन्हें फिल्म देखने का सबसे ज्यादा मजा आएगा। ऐसे ही थिएटर से जुड़े ऐसे कई हैक्स हैं, जिनके बारे में अगर आपको पता होगा, तो आप इन सुविधाओं का फायदा उठा सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको थिएटर की कुछ अच्छी सीटों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आपके दोस्त भी आपके साथ शेयर नहीं करेंगे। इस आर्टिकल में आप जान पाएंगी कि थिएटर्स की सबसे अच्छी सीट कौन सी है?
थिएटर में अच्छी सीट का मतलब क्या है? (Cinema Seat Selection Tips)
अच्छी सीट का अर्थ है एक ऐसी जगह, जहां से आपको स्क्रीन का नजारा सही दिखेगा, आवाज सुनने में आपको दिक्कत नहीं होगी, गर्दन और कमर में दर्द नहीं होगा। अब आप सोच रही होंगी कि थिएटर में तो आरामदायक सीटें होती हैं, तो इसमें अच्छी सीट का क्या मतलब। बता दें कि ऐसा नहीं है, आपकी सीटों का चुनाव स्क्रीन व्यू का नजारा बदल देता है।
थिएटर में बीच की रो वाली सीट कैसी होती है?
- अगर आप स्क्रीन के बिलकुल बीच वाली सीट बुक करती हैं, तो यहां से आपको फिल्म देखने में परेशानी नहीं होगी। वैसे तो हर किसी के लिए की अपनी पसंद होती है, लेकिन फ्रंट सीट के फायदे बहुत हैं।
- सबसे पहला फायदा यह है कि इसमें आपको स्क्रीन ब्लर नहीं लगने वाली, क्योंकि आप बिलकुल सामने बैठे हैं।
- इसमें आपको बार-बार हटाना नहीं पड़ेगा और कोई आपको परेशान भी नहीं करेगा। अक्सर आस-पास बैठे लोग फिल्म के बीच में किसी न किसी वजह से उठते हैं, ऐसे में आपको दिक्कत होती है।
- बीच की सीट पर बैठने की वजह से आपको साइड में आने-जाने वाले लोगों पर ध्यान नहीं जाएगा, जिससे फिल्म देखने में ध्यान नहीं भटकेगा।
- आपको गर्दन में भी दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि स्क्रीन आपके बिलकुल सामने है।
- इसके साथ ही थिएटर का मास्टर माइक भी बीच में लगा होता है, इसलिए आवाज में भी आपको दिक्कत नहीं होने वाली।
- अगर सीट थिएटर्स में बीच वाले ब्लॉक में ऊपर की तरफ है या थिएटर के बिलकुल बीच में है, तो भी सही है।
- अगर थिएटर बड़ा है, तो आप सातवीं या आठवीं रो की बीच वाली सीट बुक कर सकती हैं।

थिएटर में साइड वाली सीट कैसी होती है?
- इन सीटों में बुक करने में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है, क्योंकि इसमें आपको बार-बार अन्य साथी के गुजरने से दिक्कत होती है।
- इसके अलावा लोग फिल्म के बीच में खाने-पीने की चीजें ऑर्डर करते हैं, जिससे वह बार-बार आपकी साइड से होकर गुजरते हैं, जिससे ध्यान भटकता है।
- साइड वाली सीटें बुक करने पर स्क्रीन व्यू भी इतना सही नहीं लगता, क्योंकि आप बीच में नहीं है।

थिएटर में नीचे की 3 से 4 रो की सीटें कैसी होती हैं?
- थिएटर की नीचे वाली सीटों का नुकसान यह है कि इसमें आपको फिल्म ऊपर सिर करके देखना पड़ता है।
- 2.30 घंटे तक इस तरह फिल्म देखने से आपकी गर्दन में दर्द होने लगता है।
- सबसे ज्यादा नुकसान आपकी आंखों पर भी पड़ता है, क्योंकि स्क्रीन की रोशनी बहुत ज्यादा सीधा आपके आंखों पर पड़ती है।
- पूरे स्क्रीन का एक साथ व्यू नहीं मिलता, सिर्फ एक हिस्से पर ध्यान ज्यादा जाता है। अगर आपको राइट या लेफ्ट के सीन देखने के लिए सिर घुमाना पड़ता है।
- हालांकि, इन सीटों का प्राइस सबसे सस्ता होता है।
- अच्छी फील्मे देखने खास थिएटर में गए लोगों को यह टिप्स काम आएंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों