वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन यानी टेडी डे प्रेम और कोमल भावनाओं को व्यक्त करने का एक खास अवसर होता है। इस दिन लोग अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड या पार्टनर को क्यूट सा टेडी गिफ्ट करते हैं जिससे उनके रिश्तों में मिठास बनी रहे। इस साल टेडी डे 10 फरवरी को मनाया जाएगा। हर साल इस दिन पर लोग अपने प्यार को टेडी बियर गिफ्ट करके अपने रिश्ते को और भी खास बनाते हैं। टेडी बियर सिर्फ एक खिलौना नहीं होता है, बल्कि प्यार, केयर और अपनेपन का प्रतीक माना जाता है। यह रिश्तों में मिठास घोलता है और अपनों को खास महसूस कराता है।
अगर आप भी इस टेडी डे पर अपने पार्टनर को खास महसूस कराना चाहते हैं, तो सिर्फ गिफ्ट ही नहीं, बल्कि दिल को छू लेने वाले संदेश और खूबसूरत कोट्स भी भेज सकते हैं। एक प्यारा-सा मैसेज आपके रिश्ते की गहराई को दिखा सकता है और आपकी भावनाओं को खूबसूरती से बयां कर सकता है। इस दिन अपने प्रेमी, प्रेमिका या जीवनसाथी को खास एहसास दिलाने के लिए कुछ रोमांटिक और दिल को छू लेने वाले शुभकामना संदेश जरूर भेजें। हम आपके लिए कुछ बेहतरीन टेडी डे विशेज और कोट्स लेकर आए हैं, जो आपके साथी के चेहरे पर मुस्कान लाने में मदद करेंगे।
टेडी डे विशेज इन हिंदी (Teddy Day Wishes 2025)
1-जैसे टेडी बियर प्यारा और दिल के करीब होता है वैसे ही तुम मेरे दिल के सबसे करीब हो।
तुम मेरी जान हो और तुम्हारे लिए एक प्यारा तोहफा है मेरा दिल..Happy Teddy Day !
2-तुम्हारी बाहों में वो सुकून है, जो किसी टेडी के गुदगुदे एहसास से भी बढ़कर है।
तुम हमेशा मेरे सबसे करीब रहो बस यही एक दुआ है...टेडी डे की शुभकामनाएं!
3- तेरा दिल में होना हर पल प्यार की याद दिलाता है, ये एक प्यार टेडी मुझे तेरे और करीब लाता है
तेरी हंसी मेरे दिल के लिए टेडी बियर जैसी है, प्यारी और हमेशा खुशी देने वाली। हैप्पी टेडी डे, जान!
4- जिस तरह टेडी बियर गले लगाने पर सुकून देता है
उसी तरह तुम्हारा साथ मेरी जिंदगी में खुशी भर देता है। Happy Teddy Day !
5- तुम मेरी जिंदगी का वो टेडी बियर हो, जिससे दूर रहना नामुमकिन है।
जब तुम पास होते हो तो दिल को एक अलग एहसास होता है। हैप्पी टेडी डे, मेरे प्यार!"
टेडी डे कोट्स इन हिंदी (Teddy Day Quotes 2025)
1- टेडी की तरह तुम भी मेरे गले लग जाओ,
हर दुख-दर्द मुझसे दूर हो जाए। Happy Teddy Day!
2- तुम्हारी बाहों में वो सुकून है जो किसी टेडी के गुदगुदे एहसास से भी बढ़कर है।
टेडी डे की शुभकामनाएं!
3- जैसे टेडी बियर प्यारा सुर गुदगुदा होता है,
वैसे ही तुम्हारा साथ मेरी जिंदगी का सबसे प्यारा हिस्सा है। Happy Teddy Day!
4- जब भी तुम्हें याद करता हूं, मेरा दिल टेडी बियर की तरह गुदगुदाने लगता है।
Happy Teddy Day My Love !
5- इस टेडी डे पर मैं तुम्हें वो टेडी देना चाहता हूं,
जो मेरे दूर होने पर तुम्हें मेरी याद दिलाए। Happy Teddy Day!
6- टेडी डे पर बस ये कहना है तूमसे,
तुम मेरी जिंदगी का वो टेडी हो, जिसे मैं कभी खोना नहीं चाहता।"
Happy Teddy Day 2025 !
टेडी डे मैसेज इन हिंदी (Teddy Day Message 2025)
1- मेरा टेडी तो तुम हो, जो हर मुश्किल में मेरे साथ रहता है
मुझे खुश करता है और मुझसे बेइंतहा प्यार करता है। Happy Teddy Day !
2-एक प्यारा सा टेडी भेजा है तुम्हारे पास, जो हर पल मेरी याद दिलाएगा
तुम्हें मेरी तरह प्यार से गले लगाएगा। Happy Teddy Day !
3- तुम्हारी हंसी मेरी दुनिया का सबसे खूबसूरत हिस्सा है,
टेडी बियर की तरह तुम भी हमेशा मेरे साथ रहो। हैप्पी टेडी डे!
4- इस टेडी डे पर मैं तुम्हें ये कहना चाहता हूं कि तुम्हारी मौजूदगी मेरी दुनिया को खूबसूरत बनाती है
वैसे ही जैसे एक टेडी बियर हमारे दिल को सुकून देता है। Happy Teddy Day !
5- टेडी बियर की तरह तुम भी हर मुश्किल को आसान बना देते हो
बस अपने होने भर से मेरी जिंदगी को खुशहाल बना देते हो, ऐसे ही मेरे पास हमेशा रहना हमेशा। Happy Teddy Day !
टेडी डे विशेज फॉर गर्लफ्रेंड (Teddy Day Wishes for Girlfriend)
1- अगर टेडी बियर की तरह मैं तुम्हें हर रात अपनी बाहों में भर पाता,
तो शायद मेरी दुनिया और भी खूबसूरत होती। हैप्पी टेडी डे, मेरी जान!
2-जब भी तुम्हें मेरी याद आए, इस टेडी को गले लगा लेना
ते तुम्हे मेरे होने का एहसास दिलाएगा, जैसे मैं तुम्हारे करीब हूं। Happy Teddy Day !
3- तुम्हारी मासूमियत और मुस्कान टेडी बियर की तरह प्यारी है
जिसे मैं हमेशा संजोकर दिल में रखना चाहता हूं ! टेडी डे मुबारक हो, मेरी जान!
4- टेडी की तरह तुम्हारा प्यार भी कोमल और सच्चा है, जो हर मुश्किल पल में मुझे सुकून देता है
आई लव यू मेरी जान, Happy Teddy Day !
इन प्यार भरे संदेशों से आप भी पाने पार्टनर को खुश कर सकते हैं और प्यार के इस दिन को बहुत ख़ास बना सकते हैं।
प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।
आपकी इस बारे में क्या राय है, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों