'सांड की आंख' का ट्रेलर में अहम भूमिका में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर को दिखाया गया है। जी हां अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म सांड की आंख का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। वास्तविक कहानी पर आधारित उत्तर प्रदेश की मशहूर शूटर दादी का किरदार निभाने के लिए तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर पूरी तरह तैयार हैं। हाल ही में, ट्रेलर लॉन्च पर, शूटर दादी, प्रकाशी तोमर ने बताया कि उन्होंने अपनी यात्रा कैसे शुरू की और किस चीज ने उन्हें प्रेरित किया। यह फिल्म इस बार दिवाली पर धमाका करने वाली है। शूटर दादी यानि चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित यह फिल्म इसी साल 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इसका निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है।