'London Bridge Has Fallen' ये कोड अब पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है। इस कोड का ताल्लुक था महारानी एलिजाबेथ 2 से जिनकी मौत का कोड ये था। महारानी एलिजाबेथ पिछले 70 सालों से ब्रिटेन और अन्य कॉमनवेल्थ देशों पर राज कर रही थीं और अब दुनिया में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी ने 8 सितंबर 2022 को आखिरी सांस ली। कुछ समय पहले उनके पति प्रिंस फिलिप भी इस दुनिया को अलविदा कह गए थे।
क्वीन एलिजाबेथ यकीनन बहुत ही ज्यादा चर्चित थीं और उनका परिवार भी दुनिया के सबसे चर्चित रॉयल्स में से एक था। यकीनन महारानी एलिजाबेथ की जिंदगी बहुत ही अच्छी रही है। तो आज आपको हम बताते हैं कि किस तरह से उन्होंने अपने 70 साल बिता दिए।
Queen Elizabeth II: कुछ ऐसा था 70 साल का सफर, बचपन से बुढ़ापे तक रहे ऐसे ठाठ
ब्रिटेन की रानी क्वीन एलिजाबेथ 2 की हाल ही में मौत हुई है। उनकी जिंदगी बहुत ही दिलचस्प रही है और इसकी एक झलक हम आपको दिखाते हैं।