Queen Elizabeth II: कुछ ऐसा था 70 साल का सफर, बचपन से बुढ़ापे तक रहे ऐसे ठाठ

ब्रिटेन की रानी क्वीन एलिजाबेथ 2 की हाल ही में मौत हुई है। उनकी जिंदगी बहुत ही दिलचस्प रही है और इसकी एक झलक हम आपको दिखाते हैं।
Shruti Dixit

'London Bridge Has Fallen' ये कोड अब पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है। इस कोड का ताल्लुक था महारानी एलिजाबेथ 2 से जिनकी मौत का कोड ये था। महारानी एलिजाबेथ पिछले 70 सालों से ब्रिटेन और अन्य कॉमनवेल्थ देशों पर राज कर रही थीं और अब दुनिया में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी ने 8 सितंबर 2022 को आखिरी सांस ली। कुछ समय पहले उनके पति प्रिंस फिलिप भी इस दुनिया को अलविदा कह गए थे।

क्वीन एलिजाबेथ यकीनन बहुत ही ज्यादा चर्चित थीं और उनका परिवार भी दुनिया के सबसे चर्चित रॉयल्स में से एक था। यकीनन महारानी एलिजाबेथ की जिंदगी बहुत ही अच्छी रही है। तो आज आपको हम बताते हैं कि किस तरह से उन्होंने अपने 70 साल बिता दिए।

1 70 साल का सफर और शाही अंत

21 अप्रैल 1926 को पैदा हुई महारानी एलिजाबेथ पिछले 70 सालों से राज कर रही थी। 1953 में उन्होंने राज गद्दी संभाली और 2022 तक वो रानी बनी रहीं। उनके 70 साल के सफर में उन्होंने 5 अलग अमेरिकी प्रेसिडेंट से मुलाकात की और काम किया।

इसे जरूर पढ़ें- 96 की उम्र में क्वीन एलिजाबेथ ने दुनिया को कहा अलविदा

2 दुनिया में पहली बार क्वीन का गद्दी पर बैठना देखा था 2 करोड़ लोगों ने

क्वीन एलिजाबेथ दुनिया की पहली ऐसी रॉयल थीं जिनके कोरोनेशन को 2 करोड़ लोगों ने टीवी पर देखा था। यकीनन ये बहुत ही अनोखी बात थी कि क्योंकि उस दौरान टीवी हर किसी के पास नहीं होता था। लाइव टीवी ऑडियंस का इस तरह के कोई इवेंट देखना अपने आप में एक रिकॉर्ड था।

3 महारानी एलिजाबेथ ने किया है 15 यूके प्राइम मिनिस्टर्स के साथ काम

उनका असली बर्थडे तो 21 अप्रैल को होता था, लेकिन उनके लिए एक ऑफिशियल बर्थडे भी बनाया गया था जो जून के किसी ऐसे शनिवार को मनाया जाता है जहां मौसम बहुत अच्छा हो।

4 भारत की आज़ादी के साल हुई थी क्वीन की शादी

क्वीन एलिज़ाबेथ ने 20 नवंबर 1947 को शादी की थी। उनकी शादी नेवी यूनानी प्रिंस लेफ्टिनेंट फिलीप माउंटबेटन से हुई थी। महारानी एलिजाबेथ 13 साल की थीं जब उन्हें 18 साल के प्रिंस से प्यार हो गया था। उस समय प्रिंस फिलिप एक नेवी कैडेट थे और उन्होंने रानी से शादी करने के पहले अपनी ग्रीस की गद्दी छोड़ी थी।

5 1976 में भेजा था पहला ईमेल

क्वीन हमेशा से ही टेक्नोलॉजी को लेकर बहुत ज्यादा एक्टिव थीं और उन्होंने नई तकनीकों को सीखना बहुत ही जल्दी शुरू कर दिया था। क्वीन एलिजाबेथ 2 ने अपना पहला ईमेल 1976 में भेजा था।

6 क्वीन एलिजाबेथ की थी कई सारी हॉबीज

क्वीन एलिजाबेथ की कई सारी हॉबीज थी और उन्हें कॉर्गी कुत्ते बहुत पसंद थे। उसी के साथ, उन्हें हॉर्स राइडिंग, पिजन रेसिंग, फुटबॉल आदि भी पसंद था। क्वीन उन कुछ रानियों में से एक थीं जिन्होंने वर्ल्ड वॉर में भी हिस्सा लिया था।


इसे जरूर पढ़ें- 70 साल से ब्रिटेन की महारानी रहीं क्वीन एलिजाबेथ II का निधन, दुनिया भर से आए सांत्वना के बोल

7 सिर्फ 6 साल की उम्र में उनके नाम हो गया था घर

क्वीन एलिजाबेथ को वेल्स (Wales) के लोगों ने विंडसर रॉयल लॉज गिफ्ट की थी। उसे बाद में  Y Bwthyn Bach नाम दिया गया था जिसे लिटिल कॉटेज कहा गया था।

8 क्वीन एलिजाबेथ कई बार हुई हैं अंडरकवर

अपनी स्कॉटलैंड की ट्रिप पर क्वीन ने कुछ अमेरिकी टूरिस्ट से मुलाकात की थी। जब टूरिस्ट्स ने उनसे पूछा कि क्या वो स्थानीय हैं तब क्वीन ने जवाब दिया कि हां उनका घर यहीं पास में है। क्वीन से उस वक्त ये भी पूछा गया था कि क्या वो क्वीन से मिली हैं तो उन्होंने अपने ही सिक्योरिटी गार्ड की तरफ इशारा करके कहा था, 'नहीं पर ये मिला है'।

क्वीन एलिजाबेथ की पूरी जिंदगी इसी तरह से बीती है और उन्होंने एक शानदार पारी खेली है। क्वीन को हरजिंदगी की तरफ से श्रद्धांजलि। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 
 
Elizabeth II Dead Queen Myths and facts Interesting facts Mysterious Death