herzindagi
paush month 2024 upay

Paush Month 2024: पौष माह में करें ये उपाय, पितृ होंगे प्रसन्न

पौष माह में पितरों के निमित्त दान करना बहुत शुभ और लाभकारी मानते हैं। वहीं, इस माह में पितरों कि नाराजगी दूर करने के लिए कुछ उपायों को करना भी सिद्धकर माना गया है। 
Editorial
Updated:- 2024-12-16, 12:05 IST

पौष माह का आज यानी कि 26 दिसंबर, दिन सोमवार से आरंभ हो चुका है। पौष का महीना पितरों का माह माना जाता है। पौष माह में पितरों के निमित्त दान करना बहुत शुभ और लाभकारी मानते हैं। वहीं, इस माह में पितरों कि नाराजगी दूर करने के लिए कुछ उपायों को करना भी सिद्धकर माना गया है। ऐसे में पौष माह के दौरान पितरों को प्रसन्न करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में बताये गये कुछ सरल उपायों के बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इस विषय में विस्तार से।

पौष माह में पितरों को प्रसन्न करने के उपाय क्या हैं? (Paush Mah Mein Pitro Ko Prasann Karne Ke Kya Upay Hain?)

पितरों का संबंध तिल से माना गया है। ऐसे में रोजाना सूर्य को तिल मिलाकर जल चढ़ाने से पितरों की नाराजगी दूर होती है और पितृ प्रसन्न होकर कृपा बरसाते हैं।

astro remedies to make ancestors happy

पौष माह में तिल का दान करने से पितृ शांत होते हैं और पितरों का आशीर्वाद परिवार पर बना रहता है। इसके अलावा, पितरों को पिशाच योनी से भी मुक्ति मिलती है।

यह भी पढ़ें: Paush Month 2024: पौष माह में न करें ये गलतियां, पितृ हो सकते हैं नाराज

पौष माह में रविवार के दिन व्रत रखते हुए रोजाना पीपल के पेड़ की 11 परिक्रमा लगाने से पितृ दोष दूर होता है और पितृ अपनी कृपा परिवार पर बरसाते रहते हैं।

पौष माह में घर की दक्षिण दिशा में रोजाना 1 सरसों के तेल का दीया जलाने से पितृ दोष का दुष्प्रभाव धीरे-धीरे कम होने लग जाता है और नकारात्मकता नष्ट होती है।

remedies to make ancestors happy

पौष माह में किसी भी जरूरतमंद को उड़द की दाल की खिचड़ी खिलाने से घर में पितरों का आशीर्वाद बना रहता है और पितृ द्वारा काम में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।

यह विडियो भी देखें

पितरों के देवता भगवान विष्णु माने जाते हैं। ऐसे में पितरों को प्रसन करने के लिए रोजाना भगवान विष्णु के स्तोत्र का पाठ करना चाहिए या विष्णु चालीसा पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Paush Month 2024: पौष माह में जरूर करें इस चालीसा का पाठ, सुख-समृद्धि के साथ मान-सम्मान में होगी वृद्धि

भगवान विष्णु को रोजाना एक चुटकी तिल चढ़ाते हुए विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से पितरों को मोक्ष मिल जाता है और परिवार के लोगों को पितृ दोष से मुक्ति।

paush mah mein kare ye upay

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पौष माह में पितरों के निमित्त वस्त्रों का दान करने से घर में सुख-समृद्धि का वास स्थापित होता है और शुभता का घर में प्रवेश होता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।