टीवी के छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड की सिल्वर स्क्रीन तक मौनी रॉय इन दिनों अपने करियर की सीढ़ियों पर आगे बढ़ रही हैं। अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपने लुक्स और प्रेजेंटेशन पर भी मौनी का पूरा ध्यान रहता है। लेकिन पर्दे पर और कैमरे के आगे मौनी भले ही टिप-टॉप रहना पसंद करती हों मगर रियल लाइफ में वो बिलकुल भी मटेरियलिस्टिक नहीं है। हमसे हाल ही में बात करते हुए मौनी ने बताया कि उन्हें इम्प्रेस करने के लिए किसी महंगे या स्पेशल चीज़ों की जरुरत नहीं पड़ती वो बहुत ही छोटी छोटी चीजों से इम्प्रेस हो जाती हैं।
मौनी ने बताया कि गिफ्ट्स में उन्हें ब्रैंडेड बैग्स भी पसंद हैं और छोटी सी चॉकलेट भी, बस गिफ्ट देने वाले का प्यार भी उसके साथ होना चाहिए। बता दें कि मौनी को हिस्टोरिकल और एंटिक चीज़ों का भी बहुत शौक है और हैण्डमेड चीज़ों की तो वो दीवानी है, आइए ज़रा डिटेल में जानते हैं मौनी की इन पसंद के बारे में-
इसे जरूर पढ़ें: गोल्ड ब्यूटी मौनी रॉय के टॉप 5 स्टाइलिश लहंगा लुक देखिये
मौनी ने कहा कि मुझे वुडन चीजों का बहुत शौक है। लकड़ी की बनीं एंटिक स्टाइल की टेबल, बांस का बना झूला और लकड़ी पर की गई नक्काशी वाले शो-पिसेज़ का मेरे पास कलेक्शन है। मैं आए दिन घर पर वुडन फोटो फ्रेम्स भी ले आती हूं। मुझे दरअसल फोटोफ्रेम्स पसंद हैं और अगर वो लकड़ी का बना हुआ हो तो मैं उसे खरीदे बिना रह नहीं पाती। मैंने अपने घर पर तकरीबन आठ से दस वुडन फ्रेम्स रखें हैं और मैं हर थोड़े दिनों में नए भी ले आती हूं। वैसे, अजीब बात यह है कि मैं बहुत सारे वुडेन फ्रेम्स गिफ्ट भी कर देती हूं, बिना यह सोचे कि सामने वाले को ये अच्छा लगेगा भी या नहीं। पर, मेरे लिए ये बेस्ट गिफ्ट है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: मौनी रॉय अपनी मनमर्जी से जीती हैं जिंदगी, देखिए ये तस्वीरें
मौनी ने हमे आगे बताया कि मैंने कई गिफ्ट्स सालों से संभाल कर रखें हैं। मेरे पास एक बड़ा बॉक्स है जिसमें सालों पूराने गिफ्ट्स हैं। मैं इन्हें कभी रीसायकल नहीं करती या किसी और को नहीं देती। मैं सब कुछ निकाल कर बाहर नहीं रख सकती मगर मैं इन्हें फेंकती भी नहीं। मैं जब टीवी सीरियल्स कर रही थी तब मेरे दोस्त और कुछ फैन्स ने हैण्डमेड चीज़ें गिफ्ट की हैं जो मैंने संभाल कर रखी हैं। इनमें से कुछ मेरी स्केचिंग हैं, कुछ मेरे फोटोज का हैण्डमेड कोलाज है। क्राफ्ट्स का भी मुझे बहुत शौक है और पेपर्स से बने क्राफ्ट्स भी मेरे पास बहुत सारे हैं। मैं खुद इनके मेकिंग विडियोज़ ऑनलाइन देखती रहती हूं।
Photo courtesy- instagram.com(@imouniroy)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।