प्रयागराज में हर साल माघ के महीने में मेला का आयोजन किया जाता है। इस साल भी इस मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रयागराज में मेले की तैयारी जोरो शोरों से शुरू हो चुकी है। प्रयागराज में गंगा स्नान के लिए माघ के महीने में देश-विदेश से लोग आता हैं। माघ मास में गंगा स्नान का विशेष लाभ और पुण्य बताया गाया है। संगम तट पर स्नान को लेकर यह मान्यता है कि सारे पाप धुल जाते हैं और विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। गंगा स्नान के अलावा त्रिवेणी संगम स्नान को लेकर यह मानना है कि मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। प्रयागराज में इस त्रिवेणी संगम में गंगा, यमुना और सरस्वती नदी का संगम है, इसलिए इसे त्रिवेणी कहा जाता है। माघ के मेले के अलावा और भी कई शुभ तिथियों में श्रद्धालु यहां आते हैं और स्नान कर पुण्य की प्राप्ति करते हैं। प्रयागराज में माघ मास के दौरान साधु संत कल्पवास और धार्मिक कार्य करते हैं।
साल 2024 में माघ मेला की शुरुआत 15 जनवरी से शुरू होगी, जो कि 8 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन संपन्न होगी। हिंदू धर्म के अनुसार इस माघ मेला के दौरान की जाने वाली त्रिवेणी स्नान का विशेष लाभ और पुण्य बताया गया है। हर साल मकर संक्रांति के महापर्व के साथ इस मेले की शुरुआत होती है और महाशिवरात्रि के दिन स्नान के बाद समाप्त होती है।
इस वर्ष माघ मेला स्नान के लिए 6 प्रमुख दिन की सूची इस प्रकार से है। 15 जनवरी को शुरू होने वाली यह माघ मेला 8 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन संपन्न होगी।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Lohri 2024: कैसे पड़ा लोहड़ी पर्व का नाम? आखिर नवविवाहित जोड़ों के लिए क्या है इसका महत्व
इसे भी पढ़ें: मकर संक्रांति में तिल के लड्डू से नहीं बल्कि इस चीज से करें मुंह मीठा, नोट करें रेसिपी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Her Zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।