हिंदू धर्म के किसी अन्य पर्व की ही तरह मकर संक्रांति का भी विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। हर साल यह तिथि 14 या 15 जनवरी को मनाई जाती है।
इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी को पड़ेगी। हिंदू पंचांग के अनुसार यह तिथि बहुत महत्वपूर्ण होती है और इस दिन पूजा-पाठ के साथ दान करने का भी विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन किया गया दान कई पापों से मुक्ति दिलाता है और मोक्ष का द्वार खोलता है।
यही नहीं इस दिन कुछ और विशेष उपाय आपके जीवन में धन के मार्ग खोल सकते हैं और नौकरी में उन्नति दिला सकते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से जानें उन उपायों के बारे में जो आप मकर संक्रांति के दिन आजमा सकते हैं और अपनी किस्मत बदल सकते हैं।
पवित्र नदी में करें स्नान
यदि आप मकर संक्रांति के दिन प्रातः जल्दी उठकर गंगा जैसी किसी पवित्र नदी में स्नान करते हैं तो आपको समस्त पापों से मुक्ति मिलने के साथ घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है। यदि आप इस दिन गंगा नदी में स्नान नहीं कर पा रहे हैं तो कोशिश करें कि नहाने के पानी में गंगाजल की कुछ बूंदें मिलाकर स्नान करें। इस दिन आप स्नान के समय पानी में काले तिल भी अवश्य मिलाएं। इससे आपके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहेगी और पापों से मुक्ति मिले।
अनाज का करें दान
यदि आप घर में सदैव खुशहाली बनाए रखना चाहती हैं तो मकर संक्रांति के दिन अनाज का दान करें और यदि संभव है तो चावल और दाल मिलाकर खिचड़ी का दान करें। इस दिन खिचड़ी का दान कई पुण्य के बराबर होता है और इससे समृद्धि के द्वार खुलते हैं।
खिचड़ी दान करते समय उसमें काले तिल मिलाएं और इसके साथ गुड़ और तिल के लड्डू का दान करें। इस उपाय से आपको आर्थिक लाभ भी होगा।
यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति के दिन क्या करें और क्या न करें
गाय को रोटी खिलाएं
यदि आप मकर संक्रांति के दिन गाय को घी और गुड़ के साथ रोटी खिलाएं तो आपको 33 करोड़ देवी-देवताओं की पूजा के बराबर फल मिलता है और समस्त पापों से मुक्ति मिलती है। यह उपाय आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी करने में भी मदद करता है। वैसे तो आप नियमित रूप से गाय को रोटी खिला सकती हैं, लेकिन मकर संक्रांति के दिन ऐसा करने से आपको इसका पूरा लाभ मिलता है।
खिचड़ी का करें सेवन
यदि आप मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाते हैं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है और इससे रोग-दोष मुक्त होते हैं। मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी को भोजन में शामिल करने से आपके कई विकार दूर होते हैं।
मकर संक्रांति के दिन करें हवन
यदि आप मकर संक्रांति के दिन आम की लकड़ियों और कपूर से हवन करती हैं तो आपके घर का शुद्धिकरण होता है और खुशहाली बनी रहती है। इस दिन यदि संभव है तो हवं करते समय 108 बारगायत्री मंत्र का जापकरें। इससे आपको आर्थिक लाभ तो होता ही है और रोग-दोष दूर होते हैं। हवन के समय काले तिल भी अवश्य डालें।
सूर्य को अर्घ्य दें
मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं। अगर आपकी कुंडली में अगर सूर्य की स्थिति कमजोर है तो इसे मजबूत बनाने के लिए आप इस दिन सूर्य को अर्घ्य जरूर दें। यदि आपकी नौकरी में समस्याएं चली आ रही हैं और आप नौकरी में प्रमोशन के उपाय खोज रहे हैं तो मकर संक्रांति के दिन जल के लोटे में एक चुटकी कुमकुम और अक्षत मिलाकर चढ़ाएं, इससे आपके जीवन की आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं।
यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर बन रहा है यह शुभ योग, जानें इसका महत्व
मकर संक्रांति के दिन करें दान
मकर संक्रांति के दिन दान करना सबसे शुभ माना जाता है। इस दिन विशेष रूप से तिल का दान करें और कंबल का दान करें। यदि संभव हो तो जरूरतमंदों को इस दिन भोजन अवश्य कराएं और उन्हें दान में वस्त्र दें। इस दिन काली उड़द की दाल का दान भी बहुत शुभ माना जाता है और ऐसा करने से शनि का आशीष मिलता है और घर में धन का आगमन होता है।
पितरों के लिए करें तर्पण
अगर आप पितरों का आशीर्वाद लेना चाहती हैं और घर में खुशहाली बनाए रखना चाहती हैं तो मकर संक्रांति के दिन पितरों के नाम से तर्पण करें। इस उपाय से आपको पितृ दोषों से मुक्ति मिलती है और घर की आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है। यही नहीं इस उपाय से आपकी नौकरी में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं।
यदि आप मकर संक्रांति के दिन यहां बताए कुछ विशेष उपायों को आजमाएं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी और नौकरी में आने वाली समस्याएं भी दूर होंगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों