herzindagi
about green paisley print shirt wore by shah rukh khan in pathaan film in hindi

फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान द्वारा पहनी गई यह ग्रीन प्रिंटेड शर्ट है बेहद खास, जानें क्यों

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान ने 'पठान' फिल्म में ग्रीन प्रिंटेड शर्ट पहनी थी। यह शर्ट बेहद खास है पर इसकी खासियत के पीछे का राज क्या है? चलिए हम आपको बताते हैं।   
Updated:- 2023-05-15, 11:14 IST

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' लंबे इंतजार और तमाम विरोधों के बाद 25 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में इस फिल्म का क्रेज देखने को मिला। इस फिल्म ने करोड़ों रुपये की कमाई भी की। पठान फिल्म का फेमस गाना बेशर्म रंग ने सभी का ध्यान खींचा था। वहीं शाहरुख खास ने इस गाने में ग्रीन शर्ट पहनी थी जो बहुत खास थी। चलिए हम आपको उसके बारे में बताते हैं।

किसने डिजाइन की है यह शर्ट?

know all about green paisley print shirt wore by shah rukh khan in pathaan film

फेमस फैशन डिजाइनर रितु कुमार ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के लिए खास पैटर्न वाली ग्रीन कलर की प्रिंटेड शर्ट डिजाइन की थी। आपको बता दें कि फुल-स्लीव शर्ट को विस्कोस क्रेप फैब्रिक से बनाया गया है, जिसमें एक आकर्षक पैस्ले प्रिंट है।

आखिर क्यों है यह शर्टखास?

कश्मीर शॉल पर कई सारी डिजाइन को बनाया जाता है और यह वहां के नेचर की खूबसूरती को भी दर्शाता है, ठीक इस प्रकार रितु कुमार द्वारा डिजाइन की गई फुल स्लीव ग्रीन प्रिंटेड शर्ट में पैस्ले प्रिंट किया गया है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है और इसमें अलग प्रकार की डिजाइन करके उन्होंने नेचर से भी जुड़ने का प्रयास किया है।

इससे पहले भी पैस्ले प्रिंट का यूज रितु कुमार ने कई साड़ी, कोट और शॉल्स को डिजाइन करने के लिए किया था। आपको बता दें कि नीता अंबानी ने भी नीता मुकेश अंबानी कलचर सेंटर में फैशन सेकेशन के लिए इस डिजाइन का चुनाव किया था। इस ग्रीन प्रिंटेड शर्ट में ना सिर्फ एक विस्कोस क्रेप फैब्रिक से बनी हुई शर्ट है बल्कि विंटेज कला को भी दर्शाती है। रितु कुमार की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत 9,200 रुपये है। इसकी डिजाइन भारत की कला को भी दर्शाती है।

यह विडियो भी देखें

भारत की कला और खूबसूरती को पैस्ले प्रिंट की मदद से बखूबी दिखाया गया है। रितु कुमार ने बॉलीवुड के जरिए इस कला को लोगों के सामने लाने का प्रयास किया है। आपको इस शर्ट के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।