By Gayatree Verma22 Mar 2018, 15:47 IST
कंगन की खन-खन कभी सुनी है?
कैसी लगती है?
कभी कानों को बहुत अच्छी लगती है तो कभी थोड़ी सी इरिटेटिंग... लेकिन पसंद सब कोई को आती है।
अपनी कंगना रनौत भी ऐसी ही है। बॉलीवुड के कुछ लोगों को वो बहुत पसंद है तो कुछ लोग उससे इरिटेट होते है। लेकिन आज के डेट में नजरअंदाज उसे कोई नहीं कर सकता। खैर ये तो वही घिसी पिटी nepotism, बॉलीवुड और कंगना रनौत की बात हुई। आज हम उनके जन्मदिन पर कंगना रनौत के स्टाइल की बात करते हैं।
हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने साड़ी पहनी थीं जिसमें वो बहुत ज्यादा सुंदर लग रही थीं। वैसे भी कंगना साड़ी में काफी अच्छी लगती हैं और साड़ियों के लिए उनका प्यार पूरी दुनिया को मालूम है।
हर किसी को मालूम है कि कंगना बहुत ही हिम्मती हैं और उनकी ये हिम्मत उनके फैशन सेंस में भी दिखता है। कंगना रनौत का बोल्डनेस उनके फैशन सेंस भी दिखता है। तो आइए एक नजर डालते हैं उनके फैशन सेंस और स्टाइल पर जो हमेशा हर किसी का ध्यान खींच लेती हैं।
अब जैसे की मामी फेस्टिवल पर कंगना ने Risque की एक अनोखी ड्रेस पहनी थी जिस पर सबका ध्यान गया था। वैसे तो ये ड्रेस थोड़ी अजीब ती लेकिन फिर भी इसमें कंगना बहुत अच्छी लग रही थी।
कुछ लड़कियां होती हैं जो वेस्टर्न में अच्छी लगती हैं तो कुछ ट्रेडिशनल ड्रेसेस में... लेकिन अपनी कंगना हर तरह के ड्रेस में अच्छी लगती हैं। वो हर तरह के ड्रेसेस को इतने अच्छे तरीके से कैरी कर लेती हैं कि कोई उनके स्टाइल में कमी नहीं निकाल पाता। हर तरह के ड्रेस में कंगना को अपने आपको खूबसूरती से पेश करने आता है। अगर विश्वास नहीं होता तो ये वीडियो देखें और कंगना को बर्थडे विश करें।
Producer- Rohit Chavan
Editor- Anand Sarpate