Jagran Film Festival 2025:जागरण फिल्म फेस्टिवल के 13वें संस्करण का आयोजन 4 सितंबर से शुरू होने वाला यह प्रोग्राम 16 नवंबर तक 8 राज्यों के 14 शहरों में आयोजित किया जाएगा। हालांकि प्रोग्राम शुरू होने से पहले इसका प्री- फेस्टिवल का आयोजन दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज में किया गया, जिसमें कॉलेज के स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और धमाल मचाया है। इस आयोजन के पीछे का कारण जागरण फिल्म फेस्टिवल को बढ़ावा देना है।
कॉलेज में हुए रंगारंग कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी हुईं, जिसमें इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नीचे जानिए जेएफएफ से जुड़ी डिटेल्स को विस्तार में-
इंद्रप्रस्थ कॉलेज में हुआ जेएफएफ का प्री-फेस्टिवल
दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज परिसर में प्राचार्य प्रो.पूनम कुमारिया की अगुवाई में 13वें जागरण फिल्म फेस्टिवल शुरू हुआ। इसमें छात्राओं के बीच खेलों को आयोजित करके कॉलेज परिसर में रंगारंग प्रोग्राम हुआ।
- ट्यून इन फाइंट आउट
- सोशल नेटवर्किंग
- फिल्मी रैपिड फायर
- फिक्स द पजल
- मूवी गेस नेम
इन गेम्स की तरह और भी मजेदार एक्टिविटी कराई गई। इसके बाद जैमिंग सेशन हुआ और कॉलेज में म्यूजिक और सिंगर की आवाज से परिसर चहक उठा।
प्री-प्रोग्राम का आकर्षण का केंद्र जेएफएफ अनटाइटल्ड का शुभारंभ था, यह एक ऐसा अनूठा मंच जो फिल्म निर्माण के असली कलाकारों का जश्न मनाता है। इस पहल के माध्यम से महत्वाकांक्षी कहानीकारों को अपने विचार प्रस्तुत करने का मौका मिलता है, जिसमें विजेता को अपनी लघु फिल्म को जीवंत करने के लिए 1 लाख रुपये दिए जाते हैं।
इस प्री-फेस्टिवल समारोह के साथ जागरण फिल्म फेस्टिवल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह सिर्फ फिल्में दिखाने के बारे में नहीं है, बल्कि नए अनुभवों का निर्माण करने और सिनेमा प्रेमियों से सीधे जुड़ने के बारे में है।
4 सितंबर को दिल्ली में देखने को मिलेगी झलक
4 सितंबर, 2025 को जागरण फिल्म फेस्टिवल के 13वें संस्करण की धूम दिल्ली के श्रीराम ऑडिटोरियम में देखने को मिलेगी। इसमें कई फिल्मों का न केवल प्रीमियर बल्कि फैंस को कई जानी-मानी हस्तियों से मिलने और बात करने का मौका भी मिलेगा।
जागरण फिल्म फेस्टिवल से जुड़ी जानकारी और हिस्सा बनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-https://in.bookmyshow.com/events/jagran-film-festival/ET00454118
Image Credit- Jagran
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों