herzindagi
image

JFF 2025: कानपुर में 3 दिन के लिए होगा 'जागरण फिल्म फेस्टिवल' का आगाज, इन बेहतरीन फिल्मों से सजेगा सिनेमाई कैनवस

जागरण फिल्म फेस्टिवल लखनऊ से कानपुर पहुंच गया है। पहले दिन जॉली एलएलबी 3 दिखाई जाएगी जिसका निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री की बंगाल फाइल्स की स्पेशल स्क्रीनिंग भी होगी।
Editorial
Updated:- 2025-09-20, 18:33 IST

जागरण फिल्म फेस्टिवल नवाबों के शहर लखनऊ से होते हुए कानपुर पहुंचेगा। विश्व सिनेमा, दमदार कहानियों और अविस्मरणीय स्क्रीनिंग के तीन दिनों का अनुभव लिए शहर कानपुर में ये दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार है। ये पूरा कार्यक्रम तीन दिन यानी 19 से 21 सितंबर के बीच कानपुर के रेव 3 मॉल में आयोजित किया जाएगा।

तीन दिनों तक कानपुर में चलेगा कार्यक्रम

इसकी टाइमिंग शाम 4 बजे से रखी गई है। कुल तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में हर अलग-अलग दिन अलग-अलग गेस्ट आएंगे। आपको हम एक-एक करके पूरे प्रोग्राम का विवरण और आने वाले गेस्ट के बारे में जानकारी देते हैं।

4 बजे इसका शुभारंभ होगा। पहले दिन फिल्म जॉली एलएलबी 3 दिखाई जाएगी। इसके निर्देशक सुभाष कपूर हैं और अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी और अरशद वारसी ने लीड रोल निभाया है।

Jolly LLB 3 Movie Review: Akshay Kumar & Arshad Warsi Made Me Laugh, Cry,  Feel Numb - What Else Do You Need In A Brilliant Film? A More Brilliant  Saurabh Shukla!

क्या है इसकी कहानी?

इस धमाकेदार कोर्टरूम कॉमेडी में चतुर जॉली मिश्रा और जुगाड़ू जॉली त्यागी खुद को जज त्रिपाठी की अदालत में वापस पाते हैं। कहानी की शुरुआत तीखी नोकझोंक, बेतुके कानूनी दांव-पेंच और दिल को छू लेने वाले पलों का एक रोमांचक सफर शुरू होता है, जहां ये वकील एक-दूसरे को मात देने, बाजी मारने और बातों से आगे निकलने की कोशिश करते हैं। हंसी-मज़ाक, नाटकीय मोड़ से भरी ये कहानी आपको एक मनोरंजक अनुभव प्रदान करेगी।

- जेएफएफ लिटिल लाइट्स - युवा आवाज़ों का उत्सव (18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए)

अपनी शुरुआत से ही, जेएफएफ ने मुख्य रूप से 18 वर्ष से अधिक आयु के दर्शकों के लिए फ़िल्में तैयार की हैं। हालांकि, अपनी टैगलाइन "सभी के लिए अच्छा सिनेमा" के अनुरूप, इस वर्ष, महोत्सव सुबह के समय बच्चों के लिए एक विशेष सेक्शन रखा जाएगा।

कानपुर में किन फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग?

20 सितंबर 2025: बाईसाइकिल डेज़ (निर्देशक: देवयानी अनंत)

The Bengal Files OTT release: Where to watch Vivek Agnihotri's movie after  theatrical run - The Economic Times

क्या है इसकी कहानी?

अपने छोटे बेटे के जन्मदिन पर, एक छोटी सी स्थानीय दुकान पर काम करने वाला एक साधारण पिता, अपने बॉस से इस दिन को खास बनाने के लिए थोड़ी सी एडवांस राशि की गुहार लगाता है। अपने पास बचे थोड़े से पैसों से, वह एक सेकंड-हैंड साइकिल खरीद लेता है। एक ऐसा उपहार जिससे उसे उम्मीद है कि उसके बेटे के चेहरे पर खुशी आ जाएगी। लेकिन जब वह उसे यह सरप्राइज़ देता है, तो लड़के का उत्साह कम हो जाता है। पुरानी साइकिल से निराश होकर, वह मुश्किल से उसे स्वीकार करता है। पिता के प्यार की गहराई को वो समझ पाएगा या नहीं यही इसकी कहानी है।

20 सितंबर 2025: अगर मगर लेकिन किंतु परंतु (निर्देशक: गौतम सिद्धार्थ)

इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री की बंगाल फाइल्स की भी स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।