आज International Yoga Day 2025 पूरी दुनियाभर में मनाया जा रहा है। भारत ने पूरी दुनयिा को विरासत के रूप में योगा के जरिए सेहत का एक खूबसूरत तोहफा दिया है। योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह मन, शरीर और आत्मा के संतुलन की एक प्रक्रिया है, जो हमें तनावमुक्त, निरोग और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है।
आज की आधुनिक जीवनशैली में हम इतने अधिक सुविधावादी हो गए हैं कि अक्सर बिना समझे अपनी ही सेहत को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर बैठते हैं। वैसे योगा का महत्व अब लोग समझने लगे हैं और अच्छी सेहत के लिए इसे अपने डेली रूटीन में शामिल कर चुके हैं। ऐसे में योग दिवस के मौके पर लोग अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों को योग से जुड़ी शुभकामनाएं, सकारात्मक विचार और प्रेरणादायक कोट्स भेजकर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं।
इसलिए हम आपके लिए लाए Yoga Day 2025 पर भेजने के लिए बेस्ट विशेज, कोट्स, मैसेजेस, इमेजेस और स्टेटस लेकर आए हैं। आप इस कलेक्शन से किसी अपने को भेजने के लिए कुछ अच्छा सा संदेश चुन सकती हैं।
1- योग है जीवन का आधार,
तन और मन दोनों का सार।
हर दिन इसे अपनाइए,
स्वस्थ जीवन का आनंद पाइए।
हैप्पी योगा डे
2- हर सुबह कुछ क्षण निकालो,
योग से जीवन को संवारो।
बीमारी दूर भगाओ,
स्वस्थ तन, सुंदर मन पाओ।
हैप्पी योगा डे
3- सूरज की किरणों सा तेज लाए,
सूर्य नमस्कार मन को भाए।
स्फूर्ति, ऊर्जा से तन भर जाए,
हर दिन नया उत्साह लाए।
हैप्पी योगा डे
4- तन की शक्ति, मन की शांति,
योग से मिले सुखद चाहत।
हर दिन थोड़ा योग करो,
अपने जीवन को सुंदर करो
हैप्पी योगा डे ।
5-योग करें हम योग करें
दूर सभी हम रोग करें,
वरदान मिला जो हमको
हम उसका उपयोग करें।
हैप्पी योगा डे
6- भीड़ पार्क में है अब भारी
योग‑दिवस की है तैयारी
शिक्षक जी आसन सिखलाते
प्राणायाम महत्व बताते
इसे जरूर पढ़ें- क्या है इस साल योग दिवस की थीम, निरोगी काया के लिए योगासन क्यों जरूरी है? जानें
1-ना कोई दवा, ना कोई बोझ,
योग है जीवन का सच्ची खोज।
शरीर स्वस्थ, मन में हो प्यारा,
योग है सबसे अच्छा उपहार।
हैप्पी योगा डे
2- सूरज के संग आसन करो,
प्राणायाम से मन को संवारो।
तन में शक्ति, मन में प्रकाश,
योग से होता हर दिन खास।
हैप्पी योगा डे
3- आज है योग दिवस महान,
स्वस्थ रहें हर नर और नारी जान।
योग को जीवन में लाओ,
हर दिन खुद को स्वस्थ बनाओ।
हैप्पी योगा डे
4- नहीं चाहिए महंगे इलाज,
जब योग करे स्वस्थ समाज।
आओ इसे अपनाएं हम सब,
योग से जीवन बने श्रेष्ठतम।
हैप्पी योगा डे
1-तन की थकान को दूर भगाए,
मन को शांति का संदेश दिलाए।
बीमारी को रखे दूर हजार,
योग है सेहत का उपहार।
हैप्पी योगा डे
2-तन, मन और आत्मा का मेल,
योग है सुखद जीवन का खेल।
हर दिन इसका साथ निभाओ,
स्वस्थ, प्रसन्न जीवन पाओ।
हैप्पी योगा डे
3-योग ना केवल कसरत है,
यह आत्मा से संवाद है।
भीतर की शांति को जगाए,
हर दुख-दर्द को हराए।
हैप्पी योगा डे
4- मन शांत, तन में ऊर्जा हो,
हर पल जीवन में ताजगी हो।
योग है भारत की पहचान,
इस पर हर भारतीय को हो अभिमान।
हैप्पी योगा डे
इसे जरूर पढ़ें- Yoga Day Quotes & Wishes 2024: अपनों के सेहत की रहती है फिक्र, तो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऐसे मैसेज भेज कर दें बधाई
1-योग है परंपरा प्यारी,
भारत की धरोहर न्यारी।
विश्व ने अपनाया इसे,
गौरव से चमकाया इसे।
हैप्पी योगा डे
2- हर आसन का है अपना मजा,
जीवन से दूर करता है बीमार रहने की सजा।
योग के रंग हैं विविधता भरे,
इन्हें करों तो दिन नहीं होते दुविधा भरे।
हैप्पी योगा डे
3-कसरत से भी बढ़कर है योग,
तन-मन को करे निरोग।
यह है स्वस्थ शरीर की कुंजी,
बहुत काम आएगी यह पूंजी।
हैप्पी योगा डे
4- सांसों में लय, ध्यान में शक्ति,
योग से बढ़ती है जीवन की भक्ति।
हर दिन इसे अपनाइए,
बीमारी को दूर भगाइए।
हैप्पी योगा डे
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।