Places Where You Can Not Smoke in India:धूम्रपान सेहत के अलावा और भी बहुत से कारणों की वजह से आपकी मुश्किलें बड़ा सकता है। शायद ही आपको पता हो कि भारत की बहुत सी जगह पर स्मोक करने की अनुमति नहीं है। इन जगहों पर स्मोक करने पर आपको जुर्माना तक देना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में।
पब्लिक प्लेस
भारतीय दंड संहिता के तहत पब्लिक प्लेस पर स्मोक करना मना है। अगर आपको थिएटर और ऐसे किसी भी जगह पर स्मोक करते हुए पकड़ा गया तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। निर्भर करता है कि आप इस पब्लिक प्लेस पर स्मोक कर रहे हैं। इस हिसाब से आपकी सजा और जुर्माना बड़ा सकता है।
ट्रेन में नहीं कर सकते स्मोक
ट्रेन में स्मोक करने पर आपके आसपास बैठे सभी यात्रियों को बहुत परेशानी होगी। ऐसे में आपको कभी भी रेलवे प्रशासन द्वारा आपको ट्रेन में धूम्रपान करते पाया गया तो आपके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रेस्तरां में स्मोक नहीं कर सकते हैं आप
आजकल बहुत से रेस्तरां में स्मोकिंग के लिए अलग से जगह दी गई होती है। ऐसे में आप रेस्तरां के किसी भी हिस्से में धूम्रपान नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। (सिगरेट पीने की आदत तो जरूर फॉलो करें ये 6 स्टेप्स)
हवाई जहाज में ना करें स्मोक
हवाई जहाज में भी स्मोक करने की अनुमति भी नहीं है। एयर क्राफ्ट नियमों के तहत ऐसा करने पर आपको स्टाफ तुरंत रोक दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ेंःट्रेन में इन चीजों को कभी ना ले जाएं, वरना हो सकती है जेल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों