पुरानी चाय की छलनी से किए जा सकते हैं ये 9 घरेलू काम, जानें इसके उपयोग

अगर आपके पास पुरानी चाय की छलनी रखी हुई है तो आप उसे इन 9 तरीकों से दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।
Shruti Dixit

चाय की छलनी एक ऐसी चीज़ है जिसका इस्तेमाल हम कई तरह से कर सकते हैं। जब नई चाय की छलनी आती है तो अधिकतर लोग पुरानी छलनी को फेंक देते हैं या उसे बेकार समझ लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। चाय की छलनी को घर के बाकी कामों के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है उदाहरण के तौर पर ये गार्डनिंग में भी आपकी मदद कर सकती है और बर्तन धोने वाले स्पंज को साफ रखने में भी। तो चलिए जानते हैं कि इससे कैसे अलग-अलग काम निकालने हैं।

1 रंगोली बनाने के लिए करें इस्तेमाल-

चाय की पुरानी छलनी का इस्तेमाल रंगोली बनाने के लिए आसानी से किया जा सकता है। चाय की छलनी रंगोली के अलग-अलग डिजाइन बनाने के बहुत काम आ सकती है। अगर आप रंगोली में ग्रेडेंट रंग देना चाहते हैं तो भी ये काफी मददगार साबित हो सकता है। 

इसे जरूर पढ़ें- चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए मिलाए जा सकते हैं ये 10 इंग्रीडिएंट्स

 

2 सीड जर्मिनेशन के लिए है अच्छा-

पुरानी स्टील की छलनी का इस्तेमाल सीड जर्मिनेशन के लिए किया जा सकता है। ये कुछ बेहतरीन तरीकों में से एक है जिसमें आप मिट्टी, वर्मी कम्पोस्ट और कोको पीट डालकर सीड्स को उगा सकते हैं। कई बीजों को पोरस मिट्टी चाहिए होती है जिसमें ज्यादा देर तक पानी मिट्टी में नमी तो बनाए रखे, लेकिन उसे बहुत गीला ना करे। ऐसे में छोटा पौधा आने तक वो चाय की छलनी में रह सकते हैं और फिर उसे आसानी से किसी और गमले या गार्डन की मिट्टी में ट्रांसफर भी किया जा सकता है।

3 आटे से कीड़े निकालने के लिए चाय की छलनी-

आटे या मैदे में अगर कीड़े लग गए हैं और आपके पास इसे छानने वाली छलनी नहीं है तो आप चाय की पुरानी छलनी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बस शर्त ये है कि इस पुरानी छलनी की सफाई पहले ही आपने कर ली हो। 

4 फ्लेवर देने के काम आएगी छलनी-

पुरानी चाय की छलनी भी एक तरह से फ्लेवर देने के काम आ सकती है। चाय की पुरानी छलनी में जीरा, सौंफ, गुलाब की पत्तियां रखें और फिर एक कप के ऊपर उसे रखें। अब इसमें से गर्म पानी छानें। पानी में ना सिर्फ फ्लेवर आएगा बल्कि सौंफ और जीरे का गुनगुना पानी आपके पेट की समस्याओं के लिए भी अच्छा साबित होगा। 

5 बनाएं की-हैंगर-

पुरानी चाय की छलनी में आप ऊन लपेट कर बहुत ही आसान की-हैंगर बना सकते हैं। आपको बस एक-दो हुक्स चाहिए होंगे और उन्हें चाय की छलनी में गोलाकार हिस्से से लटका दें। प्लास्टिक की छलनी में आप गर्म सुई से छेद कर ये काम कर सकते हैं। इसके बाद पूरी छलनी में ऊन लपेट दें और फिर उस छलनी को पीछे की ओर से दीवार पर टांग दें। अब आप जब भी बाहर से आए तो चाय की छलनी वाले की-हैंगर का इस्तेमाल कर अपनी चाभियां टांग सकते हैं। 

 

6 बच्चों की ड्राइंग के लिए करें इस्तेमाल-

आर्ट्स में पुराने किचन के सामान बहुत अच्छी तरह उपयोग किए जा सकते हैं और ऐसे में ही चाय की छलनी भी मददगार साबित होगी। पुरानी चाय की छलनी से आप अलग-अलग शेप्स बना सकते हैं। ये बच्चों को आर्ट्स सिखाने का एक अच्छा तरीका साबित हो सकती है। 

इसे जरूर पढ़ें- घर पर बनाई जा सकती है ये 9 तरह की रोटियां

 

7 धूपबत्ती स्टैंड-

अगर आपके पास पुरानी स्टील की छलनी रखी हुई है तो उसे बेहतरीन धूपबत्ती या अगरबत्ती स्टैंड बना सकती हैं। इससे कचरा भी कम होगा और आपका घर महकेगा भी।

8 बर्ड फीडर-

चाय की छलनी को किसी टेप आदि से चिपका कर बालकनी या छत पर रखा जा सकता है। यहां पर आप चिड़िया के लिए दाने रख सकते हैं। इससे आपको कोई और बर्तन खराब नहीं करना होगा और साथ ही साथ टेप या ग्लू से चिपका होने के कारण इससे दाने फैलने की समस्या भी खत्म हो जाएगी। 

9 किचन स्पंज रखने के काम-

किचन स्पंज को आप चाय की छलनी के अंदर रखें और इसे ऐसी जगह पर रख दें जिससे इसमें हवा जाती रहे और पानी पूरा निकल जाए। ऐसे में किचन स्पंज साफ भी रहेगा और साथ ही साथ ये सूखा भी रहेगा जिससे इसमें बदबू नहीं आएगी। 

ये सारे हैक्स आपके रोज़मर्रा के काम में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

Easy Hacks Kitchen hacks Tea Strainer Black tea Cleaning Tips