क्या आप भी मच्छर मारने वाली मशीन को सॉकेट में लगाकर छोड़ देती हैं? जान लीजिए इससे हर मिनट कितना बढ़ता है बिजली बिल

How Much Electricity Mosquito Killer Machine Use: क्या आप भी मच्छर मारने वाली मशीन को बिजली के सॉकेट में ही लगाकर छोड़ देते हैं? क्या आपको पता है कि इससे आपके बिजली के बिल पर कितना असर पड़ता है? बिना इस्तेमाल के भी मच्छर मारने वाली मशीन को सॉकेट में लगाकर रखने से बिजली बिल पर इसका कितना असर पड़ता है, ये शायद आप नहीं जानती होंगी। आइए जानें, सॉकेट में लगी मच्छर मारने की मशीन कितनी बिजली यूज करती है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-17, 17:52 IST
How Much Electricity Mosquito Killer Machine Use

How Much Electricity Does Mosquito Killer Machine Use: ज्यादातर घरों में लोग मच्छरों से बचाव के लिए मच्छर मारने वाली मशीन का इस्तेमाल करते हैं। इसे सॉकेट में लगातर इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ज्यादातर लोग इसे इस्तेमाल ना होने पर भी बोर्ड या सॉकेट में लगाकर ही छोड़ देते हैं। बहुत से लोग ये जानते ही नहीं कि ये छोटी-सी मशीन इस्तेमाल में ना होने पर भी आपकी बिजली की खपत को बढ़ा सकती है। दरअसल, मच्छर मारने वाली छोटी-सी इलेक्ट्रिक मशीनों में हीटर लगा होता है। इसी हीटर की वजह से बिजली की खपत पर भी असर पड़ता है।

मच्छर मारने वाली मशीन को आप अगर सॉकेट में बिना काम के भी लगाकर छोड़ देतें हैं, तो इससे बिजली की खपत बढ़ जाती है। अगर आप भी इसे सॉकेट में ही लगाकर छोड़ने की गलती करते हैं, तो जान लीजिए कि इससे आपका बिजली का बिल हर मिनट कितना बढ़ता है। आइए जानें, मच्छर मारने वाली मशीन को सॉकेट में लगाकर रखने से बिजली कितनी यूज होती है?

मशीन में लगा हीटर खाता है बिजली

मच्छर मारने वाली मशीन में लिक्विड की बॉटल को गरम करने के लिए एक हीटर लगा होता है। हीट होने पर लिक्विड गैस में बदलता है और उससे ही मच्छर मरते हैं। मशीन में लगा हीटर बिजली खाता है। यही कारण है कि मच्छर मारने की मशीन को सॉकेट में लगाकर नहीं छोड़ना चाहिए।

मच्छर मारने वाली मशीन कितनी बिजली खाती है?

How much electricity does a mosquito killer machine consume

मच्छर मारने वाली मशीने आमतौर पर 5 से 7 वॉट की बिजली यूज करती है। वहीं, अगर आप पूरे दिन सॉकेट में इस मशीन को लगाकर छोड़ देते हैं, तो ये मशीन 0.12 यूनिट बिजली की यूज कर सकती है। इस हिसाब से अगर देखा जाए, तो एक मच्छर मारने वाली मशीन केवल 1 महीने में ही 3.6 यूनिट बिजली खा सकती है। औसतन एक यूनिट बिजली की कीमत अगर हम 5 रुपये मान लें, तो महीने में यह मशीन 18 रुपये की बिजली यूज करती है।

मच्छर वाली मशीन एक साल में कितनी बिजली खाती है?

How much electricity does a mosquito machine consume in a year

एक मच्छर मारने वाली मशीन एक साल में कम से कम 43.8 यूनिट तक बिजली यूज कर सकती है। ऐसे में 5 रुपये यूनिट के हिसाब से बिजली की कीमत मापी जाए, तो एक मशीन एक साल में 219 रुपये की बिजली खा सकती है। वहीं, अगर आपके घर में मच्छर मारने वाली 2 मशीन हैं, तो साल में आपको 438 रुपये खर्च करने पर सकते हैं।

यह भी देखें-सिर्फ 10 रुपये में घर बैठे मच्‍छर भगाने का रिफिल बनाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP