herzindagi
hina khan decided to quit kasautii zindagii kay main

कमोलिका ने दिया एकता कपूर को झटका, क्या भाव ना मिलने पर भड़की हिना खान छोड़ रही हैं सीरियल?

हॉट एंड ग्लेमरस कमोलिका के अवतार में दिखने वाली हिना खान अब कसौटी ज़िंदगी को छोड़ रही हैं। लेकिन एकता कपूर से झगड़ा इसकी असली वजह है या फिर कुछ और आइए जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-02-06, 18:43 IST

हॉट एंड ग्लेमरस कमोलिका के अवतार में दिखने वाली हिना खान अब कसौटी ज़िंदगी को छोड़ रही हैं। मीडिया में अब तक हिना खान के शो छोड़ने की कई वजह बतायी जा रही थी कुछ लोगों का कहना था कि सीरियल में कमोलिका के किरदार को उतना फुटेज नहीं ंमिल रहा जितना हिना खान चाहती हैं तो भाव कम मिलने की वजह से वो सीरियल छोड़ने की धमकी दे रही हैं तो कुछ लोगों का कहना ये भी था कि हिना खान और सीरियल की प्रड्यूसर एकता कपूर के बीच कुछ बातों को लेकर झगड़ा चल रहा है जिसकी वजह से उन्होंने सीरियल को अलविदा कहने का मन बना लिया है। असल में हिना खान से इस बारे में बात किए बिना ही लोगों ने अपनी सलाह दी लेकिन जब हिना खान से इस बारे में बात हुई तब खुलकर ये बात सामने आयी कि वो ये सीरियल छोड़ रही हैं या नहीं। 

हिना खान टीवी सीरियल कसौटी ज़िंदगी को छोड़ रही हैं ये बात बिल्कुल सही है लेकिन इसकी वजह ना को सीरियल में कमोलिका को मिल रहे भाव हैं और ना ही एकता कपूर से झगड़ा, दरअसल में हिना खान अपने करियर ग्रोथ की वजह से ये सीरियल छोड़ रही हैं। 

हिना खान ने इंटरव्यू में कहा 

'मेरे मेरे इस ब्रेक के पीछे मेरी तीन दूसरे कमिटमेंट्स हैं, असल में मुझे इस साल बहुत काम करने हैं, जो मैं इस सीरयल के अपने किरदार के चलते नहीं कर पाती।

इसे जरुर पढ़ें- हिना खान का ट्रेडिशनल हॉट अवतार हो रहा है वायरल

बॉलीवुड फिल्में कर रही हैं हिना खान 

hina khan bollywood film farida jalal

मीडिया को दिए इंटरव्यू में हिना खान ने ये तो कहा ही कि वो कसौटी ज़िंदगी में मार्च के बाद नज़र नहीं आएंगी लेकिन हो सकता है कि वो 5 महीने बार फिर से एंट्री लें क्योंकि हिना खान ने बताया-

मैंने ब्रेक लिया क्योंकि अगले पांच महीने तक मुझे अपनी फिल्मों की शूटिंग करनी है।

 

खबरों की मानें तो हिना खान हुसैन खान के साथ एक फिल्म में दिखेंगी जिसकी स्टोरी कश्मीर बेस्ड होगी। हिना खान ने अपनी एक पिक्चर एक्ट्रेस फरीदा जलाल के साथ भी शेयर की थी जिसके बाद फिल्मों में उनके काम को लेकर खबरें भी पक्की बतायी जा रही हैं। 

यह विडियो भी देखें

 

हिना खान ने ये भी बताया कि इस साल मई में वो कान फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर भी चलने वाली हैं और इसी के साथ उन्होंने कहा 

तो कुल मिलाकर मैं यह बताने की कोशिश कर रही हूं कि मैंने अपने कमिटमेंट्स के चलते यह शार्ट ब्रेक लिया है।

hina khan salman khan

बिग बॉस में आने के बाद हिना खान को सलमान खान से भी मिलने का मौका मिला इतना ही नहीं सलमान खान ने हिना खान को कई फिटनेस टिप्स तो दिए ही साथ ही उन्हें अपने जिम में भी बुलाया। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अक्षरा बहू का अवतार बदल चुका था और इसमें उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि एकता कपूर ने ही स्पोर्ट किया था। हिना खान ने वीडियो एलबम भी की और कई ग्लैमरस फोटोशूट भी करवाए। इन सबके बाद जब वो आदर्श बहू के बाद टीवी पर कमोलिका बनकर लौटी तो फैंस उन्हें देखने के लिए क्रेज़ी हो गये। 

इसे जरुर पढ़ें- किस आटे की रोटी खाने से हिना खान को मिला ये फिगर

 

 

 

View this post on Instagram

#BHASOODI coming soon @sonuthukral @directorrobbysingh @preethundalmohaliwala @pardhaan #mydebutinpunjabi 😀 #goodluck #success #surprise #excited

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) onFeb 27, 2018 at 3:54am PST

हिना खान ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ने के बाद खतरों के खिलाड़ी जैसा बड़ा रिएलिटी शो भी किया था। विदेशों में कई फोटोशूट करवाए और म्यूज़िक एलबम में भी काम किया। जिस तरह से हिना खान ने अपने लुक्स को बदला है उसे देखकर सब यही मान रहे थे कि वो अब बॉलीवुड की ग्लैमरस बेब ही बनेंगी वैसे हिना खान वेब सीरिज़ में काम करने के बारे में भी सोच रही हैं।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।