डायमंड दुनिया के सबसे कीमती रत्नों में से एक है, जो रॉयलिटी का प्रतीक माना जाता है। लेकिन, आज के समय में मार्केट में नकली और सिथेंटिक डायमंड्स की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे असली और नकली हीरे में फर्क कर पाना काफी मुश्किल हो चुका है। अगर आप डायमंड खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी होगा कि रियल डायमंड की पहचान कैसे की जाए ताकि आप ठगी से बच सके। आज हम इस आर्टिकल में आपको असली और नकली हीरे के बीच पहचान करने के आसान तरीके बताने जा रहे हैं।
आजकल मार्केट में नकली डायमंड्स के रूप में क्यूबिक जिरकोनिया, मोइसैनाइट, कांच और सिंथेटिक हीरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये दिखने में बिल्कुल असली हीरे की तरह नजर आते हैं, लेकिन इनकी क्वालिटी में काफी अंतर होता है। आपको बता दें कि डायमंड नैचुरल तरीके से बनने वाला खनिज है, जो कार्बन परमाणुओं की विशेष क्रिस्टल संरचना से बनता है।
इस तरीके में डायमंड को अपने मुंह के पास लाकर उस पर सांस छोड़नी होगी, जैसे आप शीशे पर फॉग बनाने के लिए करते हैं। अगर फॉग तुरंत गायब हो जाती है, तो डायमंड असली हो सकता है। नकली डायमंड में फॉग थोड़ी देर तक बनी रहती है।
एक गिलास में पानी लें और उसमें डायमंड को डालें। रियल डायमंड भारी होता है, इसलिए वह डूब जाएगा। नकली डायमंड पानी में तैरने लगेगा।
इसे भी पढ़ें-आपकी चांदी की पायल और बिछिया हो सकती है नकली, इन टेस्ट की मदद से घर पर ही लगाएं पता
कुछ रियल डायमंड्स UV रोशनी में नीली चमक छोड़ते हैं। अगर आपका डायमंड रियल है, तो ब्लू लाइट छोड़ सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि रियल डायमंड की पहचान जौहरी से अच्छा कोई नहीं कर सकता है।
यह विडियो भी देखें
अगर आप डायमंड खरीदने जा रही हैं, तो ज्वैलरी शॉप पर ही जौहरी से इसकी जांच करवा सकती हैं।
हीरा खरीदते समय हमेशा मान्यता प्राप्त दुकानों से ऑथराइज डायमंड को चुनें। ये दुकानें डायमंड की क्वालिटी और असलियत की जांच करके सर्टिफिकेट जारी करती हैं।
आमतौर पर ज्वैलरी शॉप वाले इलेक्ट्रॉनिक डायमंड टेस्टर का इस्तेमाल करते हैं, जो डायमंड की Thermal और Electrical Conductivity को मापकर उसकी असलियत का पता लगाता है।
आमतौर पर जौहरी लूप या माइक्रोस्कोप के जरिए जांच करते हैं। रियल डायमंड में नैचुरल इंक्लूजन और खामियां होती है, जबकि नकली हीरे अक्सर पूरी तरह से साफ-सुथरे नजर आते हैं। असली डायमंड की क्रिस्टम संरचना भी नैचुरल होती है, जिससे इनकी पहचान करना आसान हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- क्या गोल्ड ज्वेलरी पर लगा हॉलमार्क भी हो सकता है नकली? जानें कैसे करें असली की पहचान
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।