ब्रेकअप के बाद भावनात्मक पीड़ा बहुत गहरी होती है, लेकिन जब वही एक्स-बॉयफ्रेंड फिर से हमारी जिंदगी में दाखिल होने की कोशिश करता है, तो यह दुख के साथ-साथ यह स्थिति डर भी पैदा करती है। ऐसी ही एक सच्ची कहानी भोपाल की अनीशा मल्होत्रा की है, जिन्होंने अपने अनुभव को हमारे साथ साझा किया। अनीशा ने बताया कि उनका एक्स-बॉयफ्रेंड और पति दोनों साथ में एक ऑफिस में ही काम करते हैं। पति को नहीं पता है कि साथ काम करने वाला कलीग उनका बॉयफ्रेंड रह चुका है। वहीं दूसरी तरफ बॉयफ्रेंड के साथ गुजरे पलों की तस्वीरें आज भी उसके पास हैं। डर इस बात का है कि कहीं पति को यह सारी बातें पता चल गई तो अनीशा का रिश्ता बच पाएगा या नहीं।
ये स्थिति सिर्फ अनीशा के साथ नहीं, बल्कि कई महिलाएं इस तरह की परेशानी से गुजरती हैं, मगर समाज के डर या शर्म के कारण चुप रह जाती हैं। ऐसी स्थितियों में महिलाओं को क्या करना चाहिए? इस सवाल का जवाब साइकोलॉजिस्ट डॉ. समीर पारिख ने दिया। उनके अनुसार, किसी भी महिला को अपनी भावनात्मक और मानसिक सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहिए। ऐसे मामलों में संवाद, सीमाएं तय करना और यदि जरूरत हो तो कानूनी मदद लेना भी जरूरी हो जाता है। डर को पहचानना, समझना और उससे बाहर आना बहुत जरूरी है ताकि हम अपने आत्मसम्मान के साथ जीवन जी सकें।
यह विडियो भी देखें
उत्तर- आप खुद ही बोल रही है कि पास्ट सबका होता है और यह सत्य भी है। मगर आपने एक गलती कर दी है। जिसके साथ जीवन की नई शुरुआत की उसी से बात छुपाई। ऐसा कई बार होता है कि घरवालों के दबाव में हम शादी के लिए रिश्ता पक्का होने के वक्त काई भी ऐसी बात बताने से डरते हैं, जो हमारे रिश्ते को तोड़ सकती है या फिर उसमें दरार ला सकती हैं। मगर मेरा मानना है कि जो रिश्ते डर, झूठ और फरेब की बुनियद पर खड़े होते हैं, उनकी नीव बहुत कमजोर होती है।
अब तो आपसे गलती हो ही चुकी है और इस गलती के बुरे परिणाम भी हो सकते हैं। हो सकता है कि आपके हसबैंड आप पर भरोसा करना छोड़ दें। यह भी हो सकता है कि आपके झगड़ें हों और यह भी हो सकता है कि आपका एक्स आपके हसबैंड से कुछ ऐसी बातें साझा कर दे, जिससे आपके पति भड़क जाएं। मगर आपको स्थिति को संभलना होगा। इसके लिए आप नीचे बताई गई बातों पर ध्यान दें-
इसे जरूर पढ़ें- लव मैरिज करना चाहती हूं...मगर मेरे घरवाले तैयार नहीं हैं, क्या करूं?
जाहिर है, पति के साथ-साथ आपके मन को यह बात भी सता रही होगी कि आपका एक्स बॉयफ्रेंड तो कहीं बदला लेने के उद्देश्य से या फिर बातों ही बातों में आपके पति से कोई ऐसी बात न कर दें कि आपका कोई राज खुल जाए। इसके लिए आप नीचे बताई गई बातों पर ध्यान दें-
रिश्तों को तोड़ना बहुत आसान होता है, मगर उन्हें निभाना मुश्किल। इसलिए किसी भी रिश्ते की नीव का मजबूत होना बहुत जरूरी है। खासतौर पर अपने पार्टनर से आपको कभी भी कुछ भी छुपाने की जरूरत नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें- आपके आसपास भी हैं कुछ Over Friendly लोग? इस तरह की बातें भूलकर भी न करें शेयर, वरना बढ़ सकती हैं परेशानियां
रिश्तों से जुड़ी उलझने और मुश्किलों को आसान बनाने के लिए ही हमने "लेडीज प्रॉब्लम" सीरीज स्टार्ट की है। आपकी भी अगर कोई ऐसी परेशानी है, तो हमें anuradha.gupta@jagrannewmedia.com पर लिख भेजें। इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।