Betroot Growing Tips: खाने के साथ अगर बात सलाद की करें, तो आमतौर पर लोग खीरा, प्याज और टमाटर का उपयोग करते हैं। लेकिन कुछ लोग इन सब चीजों के साथ चुकंदर को भी खाना पसंद करते हैं। चुकंदर एक ऐसी पौष्टिक सब्जी है, जिसे खाने के लिए डॉक्टर भी सुझाव देते हैं। अब ऐसे में लोग सलाद के अलावा इसे जूस और सब्जियों तक में इस्तेमाल करते हैं। यह आयरन, विटामिन और फाइबर जैसे तमाम पोषक तत्वों का खजाना भी है। इसके कारण बाजार में चुकंदर का भाव भी कई बार काफी ज्यादा होता है। इसके कारण बहुत से लोग इसे अपने घर के बगीचे या टेरेस गार्डन में ग्रो करना पसंद करते हैं। अगर आप गार्डनिंग का शौक रखते हैं और ताजी, केमिकल-मुक्त सब्जियां उगाना चाहते हैं, तो चुकंदर आपके बगीचे के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसे उगाना न केवल आसान है बल्कि इसके कमाल के फायदे भी हैं। हालांकि कई लोगों को ऐसा लगता है कि इसे ग्रो करना इसकी देखभाल करने में अच्छा खासा समय देने की जरूरत पड़ती है।
बता दें कि अगर आप इसे लगाते समय कुछ बातों को ध्यान में रखते हैं, तो आप बिना किसी परेशानी के चुकदंर को ग्रो कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि चुकंदर को उगाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। नोट करें इन्हें उगाने के कमाल की ट्रिक्स-
अगर आप रोजाना के खाने में चुकंदर को जोड़ रखा है, तो यकीनन आपको हफ्ते में दो से तीन बार इसे खरीदने के लिए बाजार जाना पड़ता होगा। अब ऐसे में कुछ आसान ट्रिक्स और थोड़ी सी जानकारी के साथ अपने घर पर ही ढेर सारे चुकंदर उगा सकते हैं। इसके लिए सही मिट्टी, उचित पानी और थोड़ी सी देखभाल की जरूरत पड़ेगी। अगर आप भी अपने किचन गार्डन में इसे ग्रो करना चाहती हैं, तो नोट करें नीचे बताई गई ट्रिक्स-
इसे भी पढ़ें- तुलसी में नहीं आ रहे हैं बड़े-बड़े पत्ते? इस 1 रुपये की चीज का करें इस्तेमाल...घना हो जाएगा पौधा
घर के बगीचे में चुकंदर उगाने के लिए सबसे जरूरी और खास बात सही जगह का चुनाव करना है। जहां पर कम से कम 5-6 घंटे की सीधी धूप आती हो। इसे ग्रो करने वाली मिट्टी का उपजाऊ और भुरभुरी होना जरूरी है। इसके लिए इसमें गोबर की खाद या होममेड खाद मिला सकती हैं। ध्यान रखें कि मिट्टी का pH 6.0 से 7.0 के बीच का हो।
यह विडियो भी देखें
अगर आपके घर के बाहर जमीन है, तो इसे वहां पर लगाएं। इसे लगाने के लिए नर्सरी या ऑनलाइन स्टोर से बीजों को खरीद कर सकती हैं। अगर आपके फ्रिज में चुकंदर है, तो आप इसके नीचे के हिस्से को मिट्टी में गाड़कर पौधे तैयार कर सकती हैं। अगर आप इन्हें छत पर लगाना चाहती हैं, तो बड़े और चौड़े कंटेंनर का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें- बारिश में सड़-गल रहे हैं गार्डन के पौधे! माली की बताई इन 10 बातों को रखें ध्यान, नहीं होंगे Plants खराब
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।