herzindagi
dream meaning of gold purchasing

Akshaya Tritiya 2023: सपने में सोना खरीदना देता है कुछ संकेत

सपने में अगर आपको कोई भी चीज दिखाई देती है तो आपके भविष्य में इसके कुछ संकेत भी हो सकते हैं। आइए जानें सपने में सोना खरीदने का क्या मतलब है और इससे क्या बदलाव हो सकते हैं। 
Updated:- 2023-04-19, 14:49 IST

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को एक प्रमुख पर्व माना जाता है। इस दिन मुख्य रूप से सोना खरीदने का विधान है। लोग अपनी सामर्थ्य अनुसार इस ख़ास दिन सोना खरीदते हैं, जिससे घर में समृद्धि बनी रहे। लेकिन कई बार आपको ऐसे सपने आते हैं जिसमें आप अपनी पसंद की सोने की ज्वेलरी खरीद रही होती हैं या फिर कोई अन्य सामान खरीदते हुए खुद को देखती हैं।

दरअसल कोई भी सपना आपके जीवन से जुड़ा हुआ हो सकता है या फिर आपके भविष्य के लिए भी कुछ संकेत दे सकता है। चूंकि सोना एक कीमती धातु मानी जाती है और यदि आप इसे सपने में खरीदती हैं तो इसके कई मतलब होने चाहिए। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें इसके मतलब और इससे जुड़े संकेतों के बारे में।

सपने में सोने के गहने खरीदना

dream of purchasing jwellery

अगर आपको कभी ऐसा सपना आए जिसमें आप सपने के गहने खरीद रही हों, तो समझें कि आपकी कोई इच्छा जल्द ही पूर्ण होने वाली है। कई बार आपकी कोई ऐसी मनोकामना होती है जिसके पूर्ण होने में बाधाएं आ रही होती हैं, लेकिन आप ऐसा सपना देखती हैं तो समझें जल्द ही आपकी बड़ी इच्छा भी हो सकती है। हो सकता है कि आप घर या गाड़ी खरीदना चाहती हों, तो वो इच्छा भी पूरे होने के संकेत हैं।

हो सकती है कोई शुभ घटना

कई बार आपको सपने में सोना दिखने का मतलब यह हो सकता है कि आपको वित्तीय लाभ प्राप्त हो सकते हैं और यह आपके जीवन के लिए अच्छा शगुन है। ऐसा भी संभव है कि आपको भविष्य में कोई बड़ी खबर सुनने को मिले जैसे परिवार में शादी या बच्चे के जन्म जैसी कोई खबर। आमतौर पर आप किसी शुभ अवसर पर सोना खरीदते हैं इसलिए सपने में इसे देखना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: सपने में सोने का दान करना देता है कुछ ख़ास संकेत

यह विडियो भी देखें

सपने में सोने की अंगूठी खरीदना

purchasing gold ring in dream

अगर आप कभी सपने में सोने की अंगूठी खरीद रही हैं और आपकी शादी नहीं हुई है तो ये आपकी शादी के संकेत हो सकते हैं। यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि जल्द ही आपकी शादी के योग हैं और आपको सुयोग्य जीवनसाथी मिलने वाला है। सपनों में सोना देखना हमारे पवित्र, समर्पित पक्ष का प्रतिनिधित्व करता है। यह सर्वोच्च स्तर पर आध्यात्मिकता का प्रतीक है।

सपने में सोने का खोना

यदि आपको कोई ऐसा सपना दिखे जिसमें आपका सोने का कोई सामन खो जाए तो ये आपके जीवन की किसी नकारात्मक घटना की ओर संकेत करते हैं। ऐसा भी संभव है कि आगे चलकर आपको किसी समस्या से जूझना पड़े। कई बार ये आपकी आर्थिक स्थिति के खराब होने के संकेत भी हो सकते हैं।

आपका सोना खोना इस बात का संकेत है कि आपकी किसी बड़ी लापरवाही से आपको बड़े नुकसान हो सकते हैं। वहीं इसके विपरीत अचानक से सोने का सामन मिलना ये दिखाता है कि आप बहुत भाग्यशाली हैं और भविष्य में संपन्न होने वाले हैं।

इसे जरूर पढ़ें: सपने में सोने के गहने देखने का मतलब जानें

सपने में सोने की मूर्ति खरीदना

अगर आपको कोई ऐसा सपना दिखाई देता है जिसमें आप सोने की मूर्ति खरीद रही हैं तो ये आपके आध्यात्मिक जीवन की ओर इशारा करता है। ऐसी स्थिति में आपको किसी धार्मिक स्थल की यात्रा करने की आवश्यकता है। सोने की मूर्ति खरीदना ये भी दिखाता है कि आप अपने आने वाले जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति पर भरोसा कर सकती हैं जो आपके जीवन में बदलाव लाने में मदद करेगा।

सपने में सोना चुराना

अगर आप कभी सपने में अपने आपको या किसी और को सोना चुराते हुए देखते हैं तो ये आपके जीवन के लिए शुभ नहीं माना जाता है। दरअसल ये इस बात का संकेत भी हो सकता है कि आप किसी दूसरे को उपलब्धि से ईर्ष्या करते हैं और आगे के समय में आपको इसके नुकसान हो सकते हैं।

यदि आप सपने में सोना खरीद रही हैं तो इसके आपके असल जीवन में भी कुछ मिले-जुले प्रभाव हो सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: freepik.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।