Chaitra Navratri 2020: जानें चैत्र नवरात्रि से जुड़े रोचक तथ्‍य, दें इन 10 प्रश्‍नों का उत्‍तर

Anuradha Gupta
  • Anuradha Gupta
  • Editorial
  • Published -24 Mar 2020, 10:03 IST
  • Updated -24 Mar 2020, 11:03 IST
chaitra navratri    significance pic

25 मार्च से शुरू हो रही हैं चैत्र नवरात्रि। इस त्‍योहार से जुड़े 10 रोचक प्रश्‍नों का उत्‍तर दें और जानें इसका महत्‍व।

chaitra navratri   festival pic

चैत्र नवरात्रि के किस दिन भगवान विष्‍णु के पहले अवतार ने जन्‍म लिया था?

  • चैत्र नवरात्रि के दौरान भगवान विषणु के किन दो अवतारों की पृथ्‍वी पर स्‍थापना हुई थी?

    chaitra navratri   ram navmi pic

    चैत्र नवरात्रि के नौंवे दिन कौन सा त्‍योहार आता है?

    चैत्र नवरात्रि की अष्‍टमी पर किस देवी की पूजा की जाती है?

    chaitra navratri   recipes pic

    श्री राम भगवान विष्‍णु का कौन सा अवतार थें?

    मां दुर्गा का छठा रूप कौन सा है?

    chaitra navratri  shri ram pic

    मां दुर्गा का नौंवा रूप सिद्धिदात्री का है। यह स्‍वरूप मनुष्‍य को क्‍या प्रदान करता है?

    मां दुर्गा के 5वें स्‍वरूप को स्‍कन्‍दमाता क्‍यों कहा गया है?