बिग बॉस सीजन 13 में सबसे ज्यादा चर्चा शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के रिलेशनशिप की हो रही है। दोनों के ही प्यार भरे रिश्ते को दर्शकों का बहुत अटेंशन मिल रहा है। दोनों ही घर में सबसे अलग नजर आते हैं। दोनों के बीच जो खट्टा मीठा रिश्ता है उसे देख कर बहुत सारे लोगों को लगता है कि वह एक दूसरे से प्यार करते हैं और एक कपल हैं। हाला कि शहनाज गिल इस बात को स्वीकार भी कर चुकी हैं कि वह सिद्धार्थ से प्यार करती हैं मगर, उनका प्यार कैसा है यह किसी को समझ नहीं आता।
वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ हमेशा शहनाज के साथ ही नजर आते हैं। वह अगर घर के दूसरे सदस्यों के साथ उठ बैठ भी जाते हैं तो शहनाज को यह बात राज नहीं आती। शहनाज और सिद्धार्थ की बहुत लड़ाई भी होती है मगर, इतनी लड़ाई के बाद भी दोनों एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते हैं। इस स्थिति में लगता है कि दोनों ही एक दूसरे बहुत प्यार करते हैं। मगर, उनका यह रिश्ता सच्चा है या झूठा? वह वास्तव में एक दूसरे को पसंद करते हैं या फिर केवल शो में कंटेंट बनाने के लिए एक दूसरे का दामन थामें हुए हैं? यह बात कोई नहीं जानता है।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: क्यों करना चाहती थीं शहनाज गिल आत्महत्या? पिता ने खोले कई राज
खैर यह बात जब मीडिया ने बिग बॉस हाउस से जस्ट बाहर हुईं मधुरिमा तुली से जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया, ‘दोनों का रिश्ता सच्चा है। दोनों ही एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और घर में दोनों का ही साथ बहुत अच्छा लगता है।’
इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल के लिए हुए इमोशनल, कहा, 'तुम्हें गले लगाना चाहता था'
यह विडियो भी देखें
मधुरिमा ने केवल शहनाज और सिद्धार्थ के बारे में नहीं बताया बल्कि उन्होंने आसिम के बारे में भी कुछ बताया। मधुरिमा की मानें तो आसिम घर में अब काफी शांत नजर आते हैं। आसिम को अब खेल समझ आ गया है और वह अब बहुत ही समझदारी के साथ खेल रहे हैं। ‘शर्म करो शहनाज’ हम नहीं गौहर खान कह रही हैं, जानें पूरा मामला
गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज पहले बहुत अच्छे दोस्त थे और बाद में दोनों का ही झगड़ा हो गया। झगड़ा होने के बाद से दोनों ही अलग-अलग टीम में शामिल हो गए।
मधुरिमा ने घर में मौजूद अन्य सदस्यों के लिए भी काफी बातें कहीं। इनमें से माहिरा और शेफाली भी हैं। मधुरिमा ने कहा, ‘माहिरा शर्मा और शेफाली जरीवाला दोनों से ही मुझे घर में कभी भी अच्छी वाब्स नहीं मिलीं। मैंने जितना हो सका उतना उनसे दूरी बना कर रही हूं।’
वहीं अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह को मारने की बात पर मधुरिमा ने कहा, ‘विशाल मुझे उक्साते थे ताकि मैं कुछ गलत करूं। वह चाहते ही नहीं थे कि मैं घर में रहूं। मैं मानती हूं कि मुझे उन्हें मारना नहीं चाहिए था। मेरी इस गलती की वजह से ही मैं आज बिग बॉस हाउस से बाहर हूं। मुझे उन्हें पैन से नहीं मारना चाहिए था।’
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।