
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा। यह दिन महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने और शुभकामनाएं देने के लिए पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया जाता है। इसलिए लोग अपने घर की महिलाओं और अपने ऑफिस में काम करने वाली महिलाओं को तोहफा देते हैं।
स्कूलों में भी महिला दिवस को खास तरह से सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन नाच-गाना, केक कटिंग और मजेदार खाने-पीने की पार्टी होती है। लेकिन अगर आप अपने स्कूल के महिला स्टाफ को कोई अच्छा तोहफा गिफ्ट करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मात्र 500 रुपये के अंगर कुछ ऐसे गिफ्ट आइडिया बताएंगे, जिसे देखकर आपके स्कूल का महिला स्टाफ खुश हो जाएगा।

आप अपने स्कूल की महिला स्टाफ को मनी प्लांट या किसी भी तरह का इनडोर प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं। यह आपको मात्र 300 से 400 रुपये में मिल जाएगा। इस तरह के प्लांट दिखने में सुंदर होते हैं और हर किसी को पसंद आते हैं।
इसे भी पढ़ें- Women's Day Gift Ideas: महिला दिवस पर ऑफिस स्टाफ को देना चाहते हैं गिफ्ट तो ये टिप्स आएंगे काम

अधिकतर स्कूल टीचर्स खुद को पूरे दिन फ्रेश रखने के लिए चाय या कॉफी का सेवन करती हैं। ऐसे में स्कूल में उन्हें चाय या कॉफी पीना है, तो वह स्टाइलिश कप या मग का यूज करती हैं। इसलिए आप इस तरह का गिफ्ट उन्हें महिला दिवस पर कर सकते हैं। यह मात्र 200 से 300 रुपये में आ जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Gifts for Christmas: घर पर बनाएं गिफ्ट, बिना खर्च बन जाएगी बात

स्कूल स्टाफ के लिए इससे अच्छा और कोई गिफ्ट नहीं हो सकता। स्कूल में काम के लिए सबसे जरूरी चीज है पेन और डायरी। यह ऐसी चीज़ है जो कभी बर्बाद नहीं होती और हमेशा काम आती है। आप चाहें, तो उनके नाम वाली डायरी बनवा कर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। (इन 5 खूबसूरत तरीकों से सजाएं घर )
अगर आप अपने महिला स्टाफ को कुछ ऐसी चीज गिफ्ट करना चाहते हैं, जिसका इस्तेमाल वह कर सकें, तो आप एक डिब्बे में सुदंर राजस्थानी कढ़ाई वाली दुपट्टा गिफ्ट कर सकते हैं। यकीन मानिए ये गिफ्ट उन्हें जरूर पसंद आएगा।
इसे भी पढ़ेंः ऑफिस में कलीग्स को दें ये खास तोहफे

महिलाओं को अक्सर देखा जाता है कि वह अपने मेकअप के सामान को लेकर परेशान रहती हैं। जब भी वह अपने पर्स से कोई सामान निकालती हैं, तो कभी उनकी लिपस्टिक तो कभी उनका काजल बैग में से गिर जाता है। ऐसे में कई बार उनका मेकअप सामान घूम भी हो जाता है। इसलिए आप उन्हें मेकअप पाउच गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह का गिफ्ट उन्हें बहुत पसंद आएगा। वह अपनी छोटी-मोटी चीजें एक जगह मेकअप पाउच में रख सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।