herzindagi
5 Ways to Use Neem Leaves to Get Rid of Mosquitoes

मच्छरों का काम होगा तमाम, यह 1 पत्ता 5 तरीकों से करें इस्तेमाल...घर से हर कोने से भागते दिखेंगे जिद्दी Mosquitoes

5 Ways to Use Neem Leaves to Get Rid of Mosquitoes: क्या बारिश के मौसम में आप भी मच्छरों से तंग आ चुके हैं? रातभर मच्छर कान के पास भिनभिनाते रहते हैं। इनकी वजह से नींद खराब होती है और बीमारियों की टेंशन अलग रहती है। अगर आप भी मच्छरोंं से तंग आ चुके हैं, तो आपको नीम के पत्तों वाला हैक ट्राई करना चाहिए। आइए जानें, मच्छरों का भगाने के लिए नीम का इस्तेमाल कैसे करें? 
Editorial
Updated:- 2025-08-01, 10:49 IST

Machar Bhagane Ka Tarika: मानसून दस्तक देते ही घरों में मच्छरों का राज शुरू हो जाता है। ये सिर्फ काट कर खुजली और परेशानी ही नहीं देते, बल्कि डेंगू, मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों का खतरा भी बढ़ा देते हैं। आमतौर पर लोग मच्छरों से बचने के लिए कॉइल या लिक्विड का इस्तेमाल करते हैं, पर उनमें मौजूद केमिकल की वजह से अब ज्यादातर लोग प्राकृतिक और सुरक्षित तरीकों को अपनाना पसंद करते हैं। 

पुराने जमाने में लोग मच्छरों को भगाने के लिए नीम की पत्तियों का धुआं करते थे, जो काफी असरदार होता था, लेकिन अगर आपको धुएं से दिक्कत होती है या उसकी आदत नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं है। हम आपको नीम का इस्तेमाल करने के कुछ और आसान और असरदार तरीके बता रहे हैं। ये तरीके आपको मच्छरों से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे और धुएं से होने वाली परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी। आइए जानें, मच्छरों को भगाने के लिए नीम का इस्तेमाल कैसे करें? मच्छरों से कैसे छुटकारा पाएं? 

यह भी देखें- इस एक चीज का धुआं घर से मच्छर को कोसों दूर भगाने में कर सकता है मदद, फ्री में होगा काम तमाम

नीम के पत्तों का स्प्रे यूज करें

मच्छरों को भगाने के लिए नीम के पत्तों का सबसे आसान इस्तेमाल है, उसका स्प्रे बनाना। नीम के ताजे पत्तों को पानी में उबाल लें। जब तक पानी का रंग ना बदल जाए, तब तक उसे पकाएं। बाद में पानी को ठंडा करके एक स्प्रे बॉटल में भर लें और इस स्प्रे को घर के सभी कोनों और मच्छरों वाली जगह पर स्प्रे कर दें। इससे आपको मच्छरों से राहत मिलेगी। 

नीम के पानी का पोछा लगाएं

अक्सर मच्छर घर के कोनों में अंडे दे देते हैं और घर बसा लेते हैं। ऐसे में आप नीम के पानी का पोछा लगाकर मच्छरों से निजात पा सकते हैं। नीम के पत्तों को पानी में उबालें और फिर इसी पानी से घर में पोछा लगाएं। 

स्किन पर लगाएं नीम का लेप

Apply neem paste on the skin

अगर आपको सोते जागते घर में बहुत ज्यादा मच्छर काटते हैं, तो आप शरीर पर नीम का लेप लगा सकते हैं। नीम के पत्तों को पीस लें और इसमें नारियल का तेल मिला लें। इस लेप पर अपने पूरे बदन पर लगाएं। इसे बच्चों के शरीर पर भी लगा सकते हैं। नीम की गंध से ही मच्छर आपसे दूर रहेंगे। 

यह विडियो भी देखें

नीम के पत्ते घर में रखें

फ्री में मच्छरों को भगाने के लिए आप घर के कोनों में नीम के ताजे पत्ते रख सकते हैं। इनकी गंध मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं होती। खिड़की और दरवाजों के पास नीम के ताजे पत्ते रखें। किचन सिंक और नालियों के पास भी इन पत्तों को रखें। आप वेंटिलेशन वाली जगहों पर नीम के पत्तों की पोटली बनाकर भी टांग सकते हैं। 

नीम का धुआं करें

smoke neem

नीम का धुआं करने से मच्छरों से आपको 100% निजात मिल सकती है। एक मिट्टी के बर्तन में सूखे हुए और ताजे नीम के पत्ते लें। इसमें कपूर की गोलियां डालें। अब पत्तों को माचिस से जला लें। इससे निकलने वाले धुएं से मच्छर आपके घर से दूर भागते नजर आएंगे। 

यह भी देखें- ना कॉइल खरीदने की टेंशन ना स्प्रे की जरूरत...गांव वालों के इन देसी तरीकों से केवल 5 रुपये में भगाएं मच्छर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।