10th Wedding Anniversary Wishes In Hindi: शादी की सालगिरह लगभग हर किसी के लिए एक खास दिन जीता है। इस खास मौके पर कपल्स से लेकर घर के अन्य सभी सदस्य भी खुश रहते हैं। जब 10वीं शादी की सालगिरह जब घर किसी सदस्य या दूर रिश्तेदार की होती है, तो कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देते हैं।
अगर आप भी अपनों की 10वीं सालगिरह पर शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें भेज सकते हैं।
10वीं वेडिंग एनिवर्सरी कोट्स इन हिंदी (10th Wedding Anniversary Quotes In Hindi)
1.जैसे फूल में खुशबू और सितारों में चमक है,
वैसे ही आपकी जोड़ी में
प्यार और विश्वास की मिठास बनी रहे !
शादी की 10वीं सालगिरह पर शुभकामनाएं !
2. जिंदगी की कुछ खास दुआएं ले लीजिए
सालगिरह पर कुछ नजराने ले लीजिए
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलों में
आज वो प्यारी मुबारकबाद ले लीजिए !
शादी की 10वीं सालगिरह की बधाई !
3. शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी
ये अटूट रिश्ता जन्म-जन्म तक गहरा हो
ना कभी आप रूठे, ना कभी वो रूठे
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो !
Happy 0th Wedding Anniversary !
10वीं वेडिंग एनिवर्सरी कोट्स इन हिंदी (10th Wedding Anniversary Wishes In Hindi)
4. सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहें !
शादी की 10वीं सालगिरह की बधाई !
इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
5.आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे !
Happy 0th Wedding Anniversary !
10वीं वेडिंग एनिवर्सरी कोट्स इन हिंदी (10th Wedding Anniversary Message In Hindi)
6. चांद सितारों की तरह चमकता
दमकता रहे आपका जीवन
खुशियों से भर जाए आपका जीवन
शादी की 10वीं सालगिरह की बधाई !
7. इस खास दिन पर,
आपके प्यार को और भी गहराई मिले
और आपका रिश्ता सदा सलामत रहे
शादी की 10वीं सालगिरह पर शुभकामनाएं !
8. हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग
मुस्कुराओ हंसो चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आए आपके आने वाला कल !
Happy 0th Wedding Anniversary !
9. थामे एक-दूजे का हाथ
बना रहे आपका साथ
बधाई हो शादी की 10वीं वर्षगांठ !
10वीं वेडिंग एनिवर्सरी कोट्स इन हिंदी (10th Wedding Anniversary Status In Hindi)
10. बंधी रहे ये पवित्र गांठ,
प्रेम आपका कोई पाए न बांट
मुबारक हो आपको विवाह की 10वीं वर्षगांठ !
इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes for Best Friend in Hindi: अपने बेस्ट फ्रेंड को बर्थडे विश करने के लिए भेजें ये खूबसूरत संदेश
11. खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा
जब दोनों को खुदा ने लिए बनाया होगा
न जाने कैसे सालों की दुआ हुई मुकम्मल
और आपको दोनों को जीवन साथी बनाया होगा !
Happy 0th Wedding Anniversary !
12. आपकी जोड़ी में जो प्यार और समर्पण है
वह हमें सच्चे रिश्तों की ताकत दिखाता है
आपके दोनों के पवित्र रिश्ते की यह
यात्रा हमेशा खुशनुमा रहे !
बधाई हो शादी की 10वीं वर्षगांठ !
13. आसमानों से बनकर आया है दोनों रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता
Happy 0th Wedding Anniversary !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों