herzindagi
woolen kurti design under  rs

कम पैसे खर्च किए ठंड से बचने और स्टाइलिश दिखने के लिए मात्र 400 रुपये में मिल जाएंगी ये गर्म कुर्तियां

कुर्ती को आप प्लाजो से लेकर जीन्स तक के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा आप इसे वूलेन पैन्ट्स के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-23, 14:28 IST

स्टाइलिश दिखने के लिए हम कई बार ठंड को नजरअंदाज कर देते हैं। वहीं सर्दी के मौसम में हम वैसे तो वूलेन वियर ही पहनना पसंद करते हैं। इसके डिजाइंस में आपको कई वैरायटी देखने को मिल जाएंगी, लेकिन बात अगर स्टाइलिश दिखने की करें तो इसके लिए आप वूलेन कुर्ती को स्टाइल कर सकती हैं।

वूलेन कुर्ती में आजकल मार्केट में कि पैटर्न व वैरायटी आपको देखने को मिल जाएगी, लेकिन अपनी पॉकेट के हिसाब से डिजाइन ढूंढना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं वूलेन कुर्ती के कुछ खास डिजाइंस जो आपको मात्र 400 रुपये से भी कम में मिल जाएंगे।

कश्मीरी डिजाइन कुर्ती डिजाइन 

kashmiri design kurti

कश्मीरी डिजाइन की कुर्ती तो आजकल हम सभी पहनना पसंद करते हैं। वहीं इस तरीके की एम्ब्रोरडरी वाली कुर्ती आपको मार्केट में लगभग 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इसे आप मैचिंग एम्ब्तोइडरी वाली सलवार या पैन्ट्स के साथ पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ ठंड से भी होगा बचाव जब पहनेंगी 500 रुपये से भी कम में मिलने वाले गर्म सूट के ये खास डिजाइंस

हैवी नेक लाइन डिजाइन कुर्ती 

neck design kurti

थोड़ा हैवी लेकिन प्लेन डिजाइन के कपड़े पहनना आप पसंद करती हैं तो इस तरीके का डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। नेकलाइन में आपको इसमें काफी बारीकी से बनाया गया मल्टी-कलर डिजाइन देखने को मिल जाएगा। वहीं इस तरीके की खूबसूरत कुर्ती को आप जीन्स से लेकर वूलेन प्लाजो तक के साथ पहन सकती हैं। इस तरह का डिजाइन आपको मार्केट में लगभग 350 रुपये में मिल जाएगा।

फैंसी कुर्ती डिजाइन 

fancy kurti

इस तरह में आपको कई कुर्ती के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। वहीं इसे आप ब्लैक कलर के डिजाइन वाली वूलेन पैन्ट्स के साथ पहन सकती हैं। इस तरीके का डिजाइन आपको लगभग 399 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। वहीं इसे आप छोटे-मोटे फंक्शन के लिए भी पहन सकती हैं। हालांकि डिस्काउंट के बिना इसका दाम काफी ज्यादा है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ऐसे संभाल कर रखेंगी सिल्क की साड़ी तो लगेगी नयी जैसी

चिकनकारी स्टाइल कुर्ती डिजाइन

chikankari kurti 

चिकनकारी का चलन एवरग्रीन फैशन में रहता है। हालांकि यह असल चिकनकारी डिजाइन बिल्कुल भी नहीं है, केवल मशीन से की गई मिलती-जुलती एम्ब्रोरडरी है। इस तरह की कुर्ती को आप लूज या स्ट्रैट प्लाजो के साथ पहन सकती हैं। इस तरह का डिजाइन आपको मार्केट में लगभग 250 रुपये से लेकर 350 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

 

अगर आपको 400 रुपये से भी कम में मिलने वाले कुर्ती के ये खास डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit: amazon, flipkart, meesho

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।