herzindagi
winter stoles under

ठंड से बचने और स्टाइलिश लुक पाने के लिए 300 रुपये से भी कम में मिल जाएंगे वूलन स्टॉल्स के ये डिजाइंस

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आपको अपने लुक के हिसाब से चीजों को स्टाइल करना चाहिए। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-30, 15:42 IST

विंटर सीजन शुरू हो चुका है और इस मौसम में अक्सर हम गले को कवर करने के लिए स्टॉल्स को स्टाइल करते हैं। हालांकि इसमें आपको कई डिजाइंस देखने को आसानी से मिल जाएंगे। बात अगर स्टाइलिश लुक पाने की करें तो इसे आप ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न लुक के साथ पहन सकती हैं।

वहीं दौर तेजी से बदल रहा है और कुछ नया मार्केट में देखने को नजर आ रहा है। आजकल हम कम पैसों में बढ़िया क्वालिटी की चीजें खरीदना भी चाहते हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं मात्र 300 रुपये में मिलने वाले वूलन स्टॉल्स के नए डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।

मल्टी-शेड स्टॉल

multi colour stole

एम्ब्रोइडरी वर्क एवरग्रीन फैशन में रहती है। इसमें आपको कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे, जिसे आप लगभग हर तरह के ट्रेडिशनल वियर के साथ पहन सकती हैं। इस तरीके के स्टॉल्स आपको मार्केट में लगभग 299 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ ठंड से भी होगा बचाव जब पहनेंगी 500 रुपये से भी कम में मिलने वाले गर्म सूट के ये खास डिजाइंस

प्लेन स्टॉल डिजाइन 

plain  stole

सिम्पल और प्लेन डिजाइन के कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके की अलग-अलग कलर्स में स्टॉल्स को खरीदकर जीन्स से लेकर सूट तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके की स्टॉल आपको मार्केट में लगभग 250 रुपये में मिल जाएगी।

फैंसी स्टॉल डिजाइन 

fancy stole

फैंसी लुक पाना चाहती हैं जैसे कि किसी शादी या फंक्शन में जाने के लिए स्टॉल को पहनना चाहती हैं तो इस तरीके की भरे हुए डिजाइन की स्टॉल्स बेस्ट रहती हैं। इस तरीके की स्टॉल्स आपको मार्केट में लगभग 299 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: कम पैसे खर्च किए ठंड से बचने और स्टाइलिश दिखने के लिए मात्र 400 रुपये में मिल जाएंगी ये गर्म कुर्तियां

ब्लैक कलर स्टॉल

black stole

यह स्टॉल आपको मार्केट में लगभग 280 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। वहीं इसे आप वेस्टर्न वियर से लेकर ट्रेडिशनल वियर तक के साथ पहन सकती हैं। इस तरह की में आपको फर डिजाइन से लेकर प्लेन ब्लैक फैब्रिक में काफी पैटर्न देखने को मिल जाएंगे।

यह विडियो भी देखें

 

अगर आपको वूलन स्टॉल्स के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।