herzindagi
party gowns under  rupees

500 रुपये से भी कम में खरीदें ये पार्टी वियर एथनिक गाउन

इस बार अगर आप ऐसे एथनिक गाउन की तलाश में हैं जिससे आपको एक यूनिक लुक मिलें और पैसों की भी बचत हो जाए तो हम आपको कई सारे ऑप्शन बताएंगे। 
Editorial
Updated:- 2022-10-28, 14:20 IST

शादियों का सीजन शुरू होने वाला है और इस वजह से साड़ियों से लेकर लहंगे तक आपको मार्केट में काफी ज्यादा पैसों में मिलने लगते हैं। कई लोग ड्रेस जैसे एथनिक गाउन, सूट और शरारा आदि को खरीदने के लिए काफी सारे पैसे खर्च भी कर देते हैं।

इस बार अगर आप लेटेस्ट ट्रेंड के एथनिक गाउन खरीदने की सोच रही हैं तो हम आपको सिर्फ 500 रुपये के अंदर ही कई सारे तरह के गाउन के ऑप्शन बताएंगे जिन्हें आप किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं।

1)449 रुपये का गाउन

blue gown under  rupees

अगर आप ब्लू शेड के कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो यह गाउन आपको बहुत पसंद आएगा। यह गाउन आपको अमेजॉन पर सिर्फ 449 रुपये का मिल जाएगा। इसमें आपको नीचे की तरफ गोल्डन डिजाइन की कढ़ाई भी मिलेगी। साथ ही आपको इसमें आपको नेट का दुपट्टा भी मिल जाएगा।

ब्लैक, रेड, मरून जैसे कलर भी आपको इसमें मिलते हैं जिसमें से आप अपनी पसंद का गाउन सेलेक्ट कर सकती हैं। अगर आप इसके साथ हाई हील्स कैरी करेंगी तो आपके ऊपर यह गाउन खूब सुंदर लगेगा।

इसे भी पढ़ें: शादियों के लिए ऑनलाइन सेल से खरीदें 1000 रुपये से कम में मिल रहे ये आउटफिट

2)399 में मिलेगा यह गाउन

red gowns under  rupees

यह गाउन आपको रेड कलर के अलावा तीन और कलर में भी मिल सकता है। इसमें आपको ब्लू, पीला और पिंक कलर का ऑप्शन भी मिलेगा। यह अमेजॉन की सेल में सिर्फ 399 रुपये का मिल रहा है। अगर आप इस गाउन को किसी फंक्शन में पहनकर जाएंगी तो यह दिखने में बहुत यूनिक लगेगा।

यह आपको सिंपल और एक क्लासिक लुक भी देगा क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा डिजाइन नहीं बनी हुई है। इसके साथ अगर आप रेड कलर की या फिर ब्लैक कलर की एक्सेसरीज भी कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंः Cheap Lehenga Designs : कम दाम वाले लहंगे के इन लेटेस्ट डिजाइन में दिखेंगी गॉर्जियस

3)499 रुपये का गाउन

dark red gown for party

एक यूनिक पाने के लिए अगर आप इस गाउन को सेलेक्ट करती हैं तो यह आपके लिए एक परफेक्ट गाउन होगा। इस गाउन में आपको हैवी डिजाइन के साथ फुल स्लीव्स मिलेगी जिस पर आपको बहुत सुंदर गोल्डन कढ़ाई भी मिलेगी। आपको बता दें कि इस गाउन के साथ आपको एक दुपट्टा भी दिया जा रहा है।

अगर आप इस गाउन को सिंपल सैंडिल या फिर हाई हील्स पहनती हैं तो भी यह आपके ऊपर बहुत खूबसूरत लगेगा। यह गाउन आपको अमेजॉन पर सिर्फ 499 रुपये में मिल जाएगा।

4)459 रुपये में मिलेगा यह खूबसूरत गाउन

grey gown for party

ग्रे कलर का यह गाउन दिखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर और खूबसूरत लगता है। इसे आप अमेजॉन से 459 रुपये में ही खरीद सकती हैं। इसमें आपको नेट पर हैवी डिजाइन भी मिलेगी जो दिखने में बहुत सुंदर लगती है।

साथ ही इसमे एक खास बात यह भी है कि आपको इसमें ऊपर के गाउन की तरफ अलग पैटर्न मिलता है और नीचे की तरफ अलग डिजाइन मिलेगी इस वजह से यह दिखने में और भी बेहतरीन लगता है।

इसे भी पढ़ेंः बैक ब्लाउज में लगेंगी बेहद खूबसूरत, देखें डिजाइन्स

इस तरह के गाउन को आप किसी भी फंक्शन में पहनकर वहां चार चांद लगा सकती हैं। इन सभी गाउन को आप अपनी तरह से स्टाइल भी कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit-amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।