शॉपिंग करना हम सभी पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह की मार्केट्स को एक्स्प्लोर करना भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। बदलते फैशन वर्ल्ड में आजकल ट्रेंडिंग कपड़ों और बाकी चीजों के लिए कोई न कोई मार्केट किसी न किसी जगह कि मशहूर हो ही जाती है।
ऐसे ही दिल्ली की सरोजिनी नगर सस्ती और ट्रेंडी चीजों के लिए बहुत मशहूर है। तो आइये आज हम आपको बताने वाले हैं सरोजिनी नगर जाने से पहले किन बातों का खासतौर से आपको ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है और बताएंगे क्यों इन बातों का रखें ध्यान-
मार्केट बहुत बड़ी है और ज्यादा चलना भी पड़ सकता है। इसके लिए आप कोशिश करें कि आप ऐसे कपड़े चुनें जिसमें आप आरामदायक महसूस कर सकें। वहीं जूतों के लिए भी आप स्पोर्ट्स शूज ही पहनें। इसके अलावा धूप से बचे रहने के लिए सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल भी न भूलें।
इसे भी पढ़ें: नोएडा की इस मार्केट से खरीदें 100 रुपए से लेकर 400 रुपए तक की डिजाइनर लेडीज कुर्तियां
गर्मी चरम सीमा पर है और चिपचिपाहट भरा मौसम त्वचा और बॉडी के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इसके लिए आप कोशिश करें कि शॉपिंग करने के लिए एक बड़े साइज का टोट बैग और पानी की भरी बोतल साथ ले जाना बिल्कुल भी न भूलें। बैग इसलिए क्योंकि यहां आपको सभी चीजें प्लास्टिक बैग में मिलेंगी और इन्हें संभालना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
इसे भी पढ़ें:Summer Collection के लिए बेस्ट है दिल्ली की यह सस्ती मार्केट
यह विडियो भी देखें
अक्सर हम ऐसी चीजों के लिए वीकेंड का इंतजार करते हैं, लेकिन सरोजिनी नगर जैसी मशहूर जगह पर जाने के लिए आप रविवार का दिन बिल्कुल भी न चुनें। हम ऐसा इसलिए कह रहें हैं क्योंकि वीकेंड के समय यहां बहुत भीड़ होती है। यहां आने का सही दिन मंगलवार से शुक्रवार है। सोमवार के दिन सरोजिनी नगर की मार्केट बंद रहती है।
अगर आपको ये शॉपिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।