लिपस्टिक लगाना हम सभी बेहद पसंद करते हैं और इसके आजकल आपको मार्केट में कई तरह के ब्रांड्स और शेड्स मिल जाएंगे। बता दें कि आपको लिपस्टिक के कलर को चुनते समय अपने स्किन टोन को ध्यान में जरूर रखें। हालांकि लिपस्टिक के कई ब्रांड्स आजकल मार्केट में छाए हुए हैं, लेकिन आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसी लिपस्टिक जो आपको मात्र 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगी।
1नायका सो क्रीम! क्रीमी मैट लिपस्टिक

इसका असल दाम 325 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आपको यह करीब 260 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (500 रुपये में पाएं ये मेकअप फाउंडेशन)
2मार्स मैटिनी लिपस्टिक

बता दें कि इस लिपस्टिक का दाम 299 रुपये है। वहीं इसमें आपको कुल-मिलाकर 15 शेड्स की वैरायटी मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें : 500 रुपये से कम में मिल जाएंगे ये मेकअप सेटिंग पाउडर
3स्विस ब्यूटी सुपर मैट लिक्विड लिपस्टिक

यह लिपस्टिक वैसे तो 250 रुपये की है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आपको यह 206 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
4कलरबार वेलवेट मैट लिपस्टिक

इस लिपस्टिक का दाम करीब 340 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आपको करीब ये 272 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
5लोटस मेकअप प्योर कलर्स मैट लिपस्टिक

यह लिपस्टिक डिस्काउंट के बाद आपको करीब 293 रुपये में मिल जाएगी, लेकिन इसका असल दाम करीब 325 रुपये है। (300 रुपये में मिलेंगे ये मेकअप ब्लश)
6शुगर पॉप मैट लिपस्टिक

इस लिपस्टिक का दाम 299 रुपये है, लेकिन यह आपको करीब 284 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि इसमें आपको केवल 4 से 5 शेड्स ही मिलेंगे।
7फेसेस कनाडा वेटलेस मैट फिनिश लिपस्टिक

इस लिपस्टिक का असल दाम करीब 299 रुपये है, लेकिन अगर आप इसे सेल में खरीदती हैं तो आपको यह करीब 224 रुपये में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें : मात्र 500 रुपये में मिल जाएंगे ये ब्रांडेड मेकअप हाइलाइटर
8स्विस ब्यूटी प्योर मैट लिपस्टिक

डिस्काउंट के बाद इस लिपस्टिक का दाम करीब 206 रुपये है, लेकिन इसका असल दाम करीब 230 रुपये है।
इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये मात्र 300 रुपये में मिलने वाली न्यूड लिपस्टिक पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : Nykaa