साल में आने वाले कई त्योहारों में से एक हरियाली तीज का त्योहार हर महिला को प्रिय होता है। इस त्योहार पर महिलाएं व्रत रखें या न रखें, मगर हरी चूड़ियां जरूरी पहनती हैं और सोलह श्रृंगार भी करती हैं। जाहिर है, अपने पिया के लिए सजने-संवरने का मौका कोई भी महिला कैसे छोड़ सकती है। इस त्योहार के लिए महिलाएं खास शॉपिंग करती हैं। कुछ खरीदें या न खरीदें हरी चूड़ियां जरूर खरीदती हैं। अगर आप भी इस बार तीज के त्योहर पर नई हरी चूड़ियां पहनने की सोच रही हैं, तो अब वक्त बहुत कम रह गया है, आपको आज ही मार्केट जाना चाहिए क्योंकि मार्केट में आई नई हरी चूड़ियों की डिजाइंस ट्राई करनी चाहिए। अगर आप आज मार्केट नहीं भी जा पा रही हैं, तो चलिए हम आपको हरी चूड़ियों के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस दिखा देते हैं, मार्केट में यह चूड़ियां आपको बहुत ही 50-100 रुपये दर्जन के दाम में में मिल जाएंगी, इनके साथ आप खूबसूरत कंगनों को क्लब कर के एक अच्छी चूड़ियों का सेट भी तैयार कर सकती हैं। बेस्ट बात है कि जब चूड़ियों की खनक से आपके पिया की नजर आपके हाथों पर जाएगी, तो उनका दिल धड़क उठेगा। तो चलिए तैयार हो जाएइ डिजाइंस देखने के लिए -
केवल चूड़ियां ही नहीं बल्कि बाजार में हरे रंग के खूबसूर चूड़े भी आजकल काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और शादी के बाद यह आपकी पहली हरियाली तीज है, तो आप भी ग्रीन कलर के इन चूड़ों को ट्राई कर सकती हैं। क्या पता आपके हाथों में चूड़े देख आपके पति आप पर मोहित हो जाएं।
लटकन में आपको हरी चूडि़यों की ऐसी-ऐसी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी कि आपका मन सभी को खरीदने का करेगा। आपको लटकन में बहुत सारी डिजाइंस मिल जाएंगी, इस तरह के चूड़ी सेट को आप लहंगे, साड़ी सलवार सूट आदि के साथ पहन सकती हैं।
थ्रेड वर्क वाली हरी चूड़ियों की डिजाइन में आपको एक नहीं कई तरह की वेराइटी देखने को मिल जाएगी। आप ऐसी चूड़ियों को सिंपल से सिंपल कपड़ों के साथ भी पहन लेंगी तो यह आपके लुक का ग्रेस बढ़ा देगी। वैसे इनके साथ कुछ अलग अंदाज के कड़े पहनने की जगह आप थ्रेड वाले डिजाइनर कड़े ही पहनें।
यह विडियो भी देखें
आपको बाजार में किरकिरी वाली हरी कांच की चूड़ियों में एक से बढ़कर एक डिजाइंस मिल जाएंगे। मगर आप इन चूड़ियों को पहचानाएंगी कैसे? जिन कांच की चूड़ियों पर आपको गोल्डन या अन्य रंगों की चमकीली किरकरी लगी दिख जाए, तो समझ लीजिएगा कि वहीं किरकरी वाली कांच की चूड़ियां हैं। इन्हें आप कई तरह के कंगनों के साथ क्लब कर सकती हैं -
वेलवेट पैटर्न के बैंगल्स का फैशन बहुत समय से चल रहा है और इसमें आपको नई वेराइटी देखने को मिल जाएगी, जैसे अब वेलवेट में आपको ऑम्ब्रे शेड्स मिल जाएंगे। लाइट और डार्क ग्रीन के कॉम्बिनेशन वाली इन चूड़ियों को आप किसी सिंपल लुक वाली साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। वहीं इन चूड़ियों के साथ अगर आपको कंगन भी एड करने हैं, तो आप इन कंगन डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें- Green Bangle Set के नए डिजाइंस आपके एथनिक लुक में लगा देंगे चार-चांद
लाक में भी आपको हरी चूड़ियों की एक से बढ़कर एक डिजाइंस मार्केट में मिल जाएंगे। इन्हें सिल्क, गोटा पट्टी, जॉर्जेट और शिफॉन की हरी साड़ी के साथ आप कैरी कर सकती हैं। इन चूड़ियों में आपको सिंपल और हल्के-फुल्के पैटर्न वाली चूड़ियां मिल जाएंगी। इन चूड़ियों को आप तरह-तरह के कंगन डिजाइंस के साथ कैरी कर सकत हैं-
सिंपल कांच की हरी चूड़ियों को आप आर्टीफीशियल गोल्डन कड़ों के साथ क्लब करें। इस चूड़ी सेट को आप किसी भी अवसर पर पहन लें आपक बहुत ही ट्रेडिशनल नजर आएंगी। खासतौर पर अगर आपके हाथों पर खूबसूरत काली महंदी लगी हुई, तो यह कॉम्बिनेशन और भी ज्यादा अच्छा लगेगा। आप इन्हें इस तरह के गोल्डन कड़ा डिजाइंस के साथ क्लब कर सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें- तीज के त्योहार पर हाथों पर सजाएं हरी चूड़ियों के ये लेटेस्ट सेट डिजाइंस
मेटल में आपको हरी चूड़ियों में इतनी वेराइटी और पैटर्न मिल जाएंगी कि आप देखते-देखते थक जाएंगी। वैसे हमारा सुझाव है कि आप सिंपल और प्लेन डार्क ग्रीन हरी चूड़ियों के साथ प्लास्टिक के डिजाइनर और मीनाकारी वाले कड़े पहने। इससे आपको रॉयल लुक मिलेगा। आप इस तरह के चूड़ी सेट को और भी रॉयल बनने के लिए इन कड़ों को भी क्लब कर सकती हैं-
उम्मीद है कि ऊपर दिखई गई हरी चूड़ियों की डिजाइंस आपको पसंद आई होंगी। मार्केट में आपको और भी वेराइटी एंव पैटर्न देखने को मिलेंगे मगर आपको इन चूड़ियों का सेट कैसे बनाना है, वह आप ऊपर दी गई तस्वीरों में देख सकती हैं। हरियाली तीज की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जारूर करें। इसी तरह और फैशन से जुड़े लेख पढ़ने के लिए देखती रहें हरजिंदगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।