Bangles Designs: हरियाली तीज पर हाथों में खनकेंगी जब यह हरी-हरी चूड़ियां... तो धड़क उठेगा सजना का दिल,तस्‍वीरें देखें और आज ही खरीदें

हरियाली तीज पर खरीदें 50 से 100 रुपये में मिलने वाले खूबसूरत चूड़ियों के डिजाइंस, जिन्हें पहनकर आप दिखेंगी किसी सुंदर अपसरा जैसी। अभी देखें तस्वीरें और बनाएं शॉपिंग का प्लान।
image

साल में आने वाले कई त्‍योहारों में से एक हरियाली तीज का त्‍योहार हर महिला को प्रिय होता है। इस त्‍योहार पर महिलाएं व्रत रखें या न रखें, मगर हरी चूड़ियां जरूरी पहनती हैं और सोलह श्रृंगार भी करती हैं। जाहिर है, अपने पिया के लिए सजने-संवरने का मौका कोई भी महिला कैसे छोड़ सकती है। इस त्‍योहार के लिए महिलाएं खास शॉपिंग करती हैं। कुछ खरीदें या न खरीदें हरी चूड़ियां जरूर खरीदती हैं। अगर आप भी इस बार तीज के त्‍योहर पर नई हरी चूड़ियां पहनने की सोच रही हैं, तो अब वक्‍त बहुत कम रह गया है, आपको आज ही मार्केट जाना चाहिए क्‍योंकि मार्केट में आई नई हरी चूड़ियों की डिजाइंस ट्राई करनी चाहिए। अगर आप आज मार्केट नहीं भी जा पा रही हैं, तो चलिए हम आपको हरी चूड़ियों के कुछ लेटेस्‍ट डिजाइंस दिखा देते हैं, मार्केट में यह चूड़ियां आपको बहुत ही 50-100 रुपये दर्जन के दाम में में मिल जाएंगी, इनके साथ आप खूबसूरत कंगनों को क्‍लब कर के एक अच्‍छी चूड़ियों का सेट भी तैयार कर सकती हैं। बेस्‍ट बात है कि जब चूड़ियों की खनक से आपके पिया की नजर आपके हाथों पर जाएगी, तो उनका दिल धड़क उठेगा। तो चलिए तैयार हो जाएइ डिजाइंस देखने के लिए -

लटकन वाली हरी चूड़ियों के डिजाइंस

लटकन में आपको हरी चूडि़यों की ऐसी-ऐसी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी कि आपका मन सभी को खरीदने का करेगा। आपको लटकन में बहुत सारी डिजाइंस मिल जाएंगी, इस तरह के चूड़ी सेट को आप लहंगे, साड़ी सलवार सूट आदि के साथ पहन सकती हैं।

  • इन चूड़ियों को आप लटकन वाले मेटल के कड़ों के साथ कैरी करें। इसमें आपको एक से बढ़कर एक वेराइटी भी मिल जाएंगी।
  • अगर आप इन चूड़ियों को मोती के डिजाइनदार कड़ों के साथ कैरी करेंगी तो यह आपको रजवाड़ा टाइप्‍स लुक देंगे।
latkan green bangles

थ्रेड वर्क वाली हरी चूड़ियों के डिजाइंस

थ्रेड वर्क वाली हरी चूड़ियों की डिजाइन में आपको एक नहीं कई तरह की वेराइटी देखने को मिल जाएगी। आप ऐसी चूड़ियों को सिंपल से सिंपल कपड़ों के साथ भी पहन लेंगी तो यह आपके लुक का ग्रेस बढ़ा देगी। वैसे इनके साथ कुछ अलग अंदाज के कड़े पहनने की जगह आप थ्रेड वाले डिजाइनर कड़े ही पहनें।

  • आपको बाजार में मीनावर्क और मैटल डिजाइन में थ्रेड वाले कड़े मिल जाएंगे। यह दिखने में हैवी और पहनने में लाइटवेट होते हैं।
  • इसके अलावा आप थ्रेड वर्क वाले बैंगल्‍स में किए गए गोल्‍ड मोती वर्क वाले कड़े भी खरीद सकते हैं।
thread work bangles

किरकिरी वाली हरी कांच की चूड़ियों के डिजाइंस

आपको बाजार में किरकिरी वाली हरी कांच की चूड़ियों में एक से बढ़कर एक डिजाइंस मिल जाएंगे। मगर आप इन चूड़ियों को पहचानाएंगी कैसे? जिन कांच की चूड़ियों पर आपको गोल्‍डन या अन्‍य रंगों की चमकीली किरकरी लगी दिख जाए, तो समझ लीजिएगा कि वहीं किरकरी वाली कांच की चूड़ियां हैं। इन्‍हें आप कई तरह के कंगनों के साथ क्‍लब कर सकती हैं -

  • आप इसके साथ लाक के कड़े पहन सकी हैं, जिन पर जरी और शीशे का काम किया गया हो। वो इन चूड़ियों की शान को चार गुना बढ़ा देते हैं।
  • कांच के कड़ों में भी आपको ढरों वेराइटी मिल जाएगी। इनके साथ भी आप किरकिरी वाली हरी चूड़ियों को क्‍लब कर सकती हैं।
green bangle designs for hariyali teej

वेलवेट पैटर्न हरी चूड़ियों के डिजाइंस

वेलवेट पैटर्न के बैंगल्‍स का फैशन बहुत समय से चल रहा है और इसमें आपको नई वेराइटी देखने को मिल जाएगी, जैसे अब वेलवेट में आपको ऑम्‍ब्रे शेड्स मिल जाएंगे। लाइट और डार्क ग्रीन के कॉम्बिनेशन वाली इन चूड़ियों को आप किसी सिंपल लुक वाली साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। वहीं इन चूड़ियों के साथ अगर आपको कंगन भी एड करने हैं, तो आप इन कंगन डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं-

  • आप वेलवेट कटिंग डिजाइन वाले कंगन के साथ इन चूड़ियों को पहन सकती हैं। इसमें आपको थोड़ा बहुत गोल्‍डन वर्क भी मिल जाएगा।
  • गोल्‍डन स्‍टाइलिश और ट्रेंडी लुक वाले कंगन भी आपकी वेलवेट चूड़ियों के साथ बुहत अच्‍छे लगेंगे। आप इस चूड़ी सेट को किसी भी एथनिक ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।
festive bangles for women

लाक की हरी चूड़ियों के डिजाइंस

लाक में भी आपको हरी चूड़ियों की एक से बढ़कर एक डिजाइंस मार्केट में मिल जाएंगे। इन्‍हें सिल्‍क, गोटा पट्टी, जॉर्जेट और शिफॉन की हरी साड़ी के साथ आप कैरी कर सकती हैं। इन चूड़ियों में आपको सिंपल और हल्‍के-फुल्‍के पैटर्न वाली चूड़ियां मिल जाएंगी। इन चूड़ियों को आप तरह-तरह के कंगन डिजाइंस के साथ कैरी कर सकत हैं-

  • लाक की चूड़ियों के साथ लाक के चौड़े और डिजाइनर कड़े बहुत ही अच्‍छे लगते हैं। आपको लाक के कड़ों में भी अच्‍छी डिजाइंस बाजार में मिल जाएंगी।
  • आप लाक की चूड़ियों के साथ लकड़ी के डिजाइनर और चौड़े लुक वाले कड़े पहन सकती हैं। वैसे तो आजकल बाजार में हाथी दांत के भी डिजाइनर कड़े आने लग गए हैं, इन्‍हें भी आप लाक की चूड़ियों के साथ क्‍लब कर सकती हैं।
green chudi design

सिंपल कांच की हरी चूड़ियों के डिजाइंस

सिंपल कांच की हरी चूड़ियों को आप आर्टीफीशियल गोल्‍डन कड़ों के साथ क्‍लब करें। इस चूड़ी सेट को आप किसी भी अवसर पर पहन लें आपक बहुत ही ट्रेडिशनल नजर आएंगी। खासतौर पर अगर आपके हाथों पर खूबसूरत काली महंदी लगी हुई, तो यह कॉम्बिनेशन और भी ज्‍यादा अच्‍छा लगेगा। आप इन्‍हें इस तरह के गोल्‍डन कड़ा डिजाइंस के साथ क्‍लब कर सकती हैं-

  • पतले और डायमंड कटिंग वाले गोल्‍डन कड़ों के साथ हरी कांच की चूड़ियां बहुत अच्‍छी लगती हैं। आप इसे चूड़ी सेट को किसी भी तरह के एथनिक आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं।
  • आप इन चूड़ियों को बड़े और उभरे हुए बड़ी नगर वाले गोल्‍डन कड़ों के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह का चूड़ी सेट आप साड़ी, सलवार सूट और लहंगे किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
traditional Indian bangles

मेटल की हरी चूड़ियों के डिजाइंस

मेटल में आपको हरी चूड़ियों में इतनी वेराइटी और पैटर्न मिल जाएंगी कि आप देखते-देखते थक जाएंगी। वैसे हमारा सुझाव है कि आप सिंपल और प्‍लेन डार्क ग्रीन हरी चूड़ियों के साथ प्‍लास्टिक के डिजाइनर और मीनाकारी वाले कड़े पहने। इससे आपको रॉयल लुक मिलेगा। आप इस तरह के चूड़ी सेट को और भी रॉयल बनने के लिए इन कड़ों को भी क्‍लब कर सकती हैं-

  • आप मेटल की सिंपल और डिजाइन चूड़ियों के साथ पेंच वाले गोल्‍डन कड़े पहन सकती हैं। यह आपके लुक को शाही अंदाज देंगे।
  • आप मेटल की हरी चूड़ियों के साथ मेटल के पेंटेड कड़े कैरी कर सकती हैं, यह मार्केट में लेटेस्‍ट ट्रेंड भी है।
latest green bangles 2025 new

उम्‍मीद है कि ऊपर दिखई गई हरी चूड़ियों की डिजाइंस आपको पसंद आई होंगी। मार्केट में आपको और भी वेराइटी एंव पैटर्न देखने को मिलेंगे मगर आपको इन चूड़ियों का सेट कैसे बनाना है, वह आप ऊपर दी गई तस्‍वीरों में देख सकती हैं। हरियाली तीज की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जारूर करें। इसी तरह और फैशन से जुड़े लेख पढ़ने के लिए देखती रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP