खरीदने जा रही हैं डेनिम जैकेट तो पहले जान लें ये जरूरी बातें

डेनिम जैकेट का फैशन ट्रेंड में है और अगर आप भी ट्रेंड को अपना चाहती हैं और डेनिम जैकेट खरीदने जा रही हैं तो पहले ये बातें जरूर जान लें। 

Anuradha Gupta
choose right denim jacket for bollywood actresses look

बॉलीवुड में 90 के दशक में डेनिम जैकेट्स काफी फेमस हो गई थीं। इसके बाद से इन जैकेट्स का क्रेज लोगों के अंदर कम नहीं हुआ। बल्कि आज के दौर में बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के बीच डेनिम जैकेट का क्रेज काफी देखा जा रहा है। बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस तो डेनिम जैकेट को सबसे कम्‍फर्टेबल और स्‍टाइलिश आउटफिट मानती हैं। शायद इसीलिए मौका कोई भी हो वह अपने किसी भी आउटफिट के साथ कैजुअल लुक के लिए डेनिम जैकेट उपर से डाल लेती हैं। डेनिम जैकेट को किसी भी आउटफिट के साथ क्‍लब किया जा सकता है मगर, इन्‍हें खरीदते वक्‍त कुछ बातों का ध्‍यान जरूर रखना चाहिए। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए डेनिम जैकेट की शॉपिंग करने जा रही हैं तो उसे खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें... 

choose right denim jacket for bollywood actresses look

किसी आउटफिट के साथ करना है क्‍लब 

अगर आपको डेनिम जैकेट को किसी स्‍पेसिफिक आउटफिट के साथ पेयर अप करना है तो यह डिसाइड कर लें कि उस पर किस तरह की डेनिम जैकेट अच्‍छी लगेगी। डेनिम जैकेट, लॉन्‍ग, शॉर्ट, हॉफ स्‍लीव्‍स, लॉन्‍ग स्‍लीव्‍स, कोल्‍ड शोल्‍डर और कई तरह की आती हैं। आप जिस आउटफिट के साथ डेनिम जैकेट को क्‍लब करना चाहती हैं वह कैसा है और उस पर कैसी डेनिम जैकेट अच्‍छी लगेगी इस बात का ध्‍यान रखें। 

कलर फाइनल करें 

आपको बता दें कि बाजार में डेनिम जैकेट कई कलर में आती है। हाला कि ब्‍लू डेनिम जैकेट ही ज्‍यादातर लोग पसंद करते हैं। मगर, अब डेनिम जैकेट कई तरह की आने लगी हैं।  ध्‍यान रखें कि जब डेनिम जैकेट खरीदने जा रह हों तो उसका कलर ध्‍यान से चुने हो सके तो डेनिम जैकेट का कलर इतना वर्सेटाइल होना चाहिए कि आप किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकें। आप वॉश्ड डेनिम या फिर फेडेड ब्लू जैसे रंग डेनिम जैकेट में चुन सकती हैं। इस तरह के जैकैट को न सिर्फ आप टी-शर्ट और जींस के साथ बल्कि मैक्सी ड्रेस या शॉर्ट ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं। 

choose right denim jacket for bollywood actresses look

फिटिंग का ध्यान 

आपको जैकेट लूज पहननी है या फिटेड यह आपको पहले ही तय कर लेना चाहिए। वैसे आजकल दोनों ही तरह की जैकेट फैशन में हैं। मगर, आप अपने कम्‍फर्ट का भी थोड़ा ध्‍यान रखें। दरअसल जींस की जैकेट की फिटिंग इतनी होनी चाहिए की आप आसानी से अपने हाथों को हिला सकें। जैकेट कंधों से सबसे ज्‍यादा आरामदायक होनी चाहिए। अगर आप शॉर्ट ड्रेसेस पहनती हैं तो आपको जैकेट मीडियम साइज का खरीदना चाहिए। अगर लॉन्‍ग ड्रेसेस पहनती हैं तो आपको क्रॉप जैकेट्स पहननी चाहिए। 

 

किस स्टाइल का जैकेट चाहिए? 

डेनिम के जैकेट में अब काफी स्‍टाइल आने लगे हैं। अगर आपको सिंपल जैकेट नहीं चाहिए तो आप टॉर्न , पैच वर्क या एंब्रॉयडरी वाली जैकेट भी ले सकती हैं। डेनिम में वैसे हूडी जैकेट, लॉन्ग जैकेट, शॉर्ट जैकेट, ट्रेंच कोट जैकेट आदि सभी पैटर्न आते हैं।  इस तरह के कई स्टाइल्स डेनिम जैकेट में बाजार में मोजूद हैं। यह जैकेट आपको 1500 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक मिल जाएंगी।  

Disclaimer