herzindagi
cheapest saree market

Cheapest Saree Market: दुल्हन को गिफ्ट करनी है डिजाइनर साड़ियां, तो दिल्ली के इन सस्ते बाजारों को करें एक्सप्लोर

शादियों के सीजन में पहनने के लिए हो या गिफ्ट के लिए यदि आप साड़ी की बेहतरीन कलेक्शन एक्सप्लोर करना चाह रही हैं, तो दिन के इस मार्केट में जरूर जाएं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-22, 15:40 IST

शादियों का सीजन चल रहा है और बाजारों में भी जमकर रौनक देखने को मिल रही है। शादियों में दुल्हन और दूल्हे दोनों के घर वालों के अलावा यार दोस्त रिश्तेदार भी जमकर शॉपिंग करते हैं। आज कल शादियों में लोग अक्सर लंहगा और सूट के अलावा फैशनेबल साड़ी पहनना पसंद कर रहे हैं। साड़ी में औरत की खूबसूरती की बात ही कुछ और है, महिलाएं जब साड़ी और बिंदी लगाती हैं, तो उनके खूबसूरती में चार चांद लग जाती हैं। अपनी खूबसूरती को बढ़ाना चाहते हैं या अपने दोस्त रिश्तेदार को कम दाम में एक खूबसूरत साड़ी गिफ्ट करना चाह रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि शॉपिंग के लिए कहां जाए, कहां सस्ते दाम में अच्छी और डिजाइनर साड़ी मिलेगी तो दिल्ली एनसीआर के इन बाजारों में जाएं और सस्ते में जमकर शॉपिंग करें।

मयूर विहार फेस-3 मार्केट

wholesale saree market in delhi with price

यह मार्केट भले ही छोटा है, लेकिन यहां दुकानों में साड़ियों के दाम सुन 4-5 साड़ी नहीं खरीद लाए तो कहना। मयूर विहार फेज 3 मार्केट के गलियों में कई छोटे बड़े दुकान हैं, जहां आप वोलसेल और रिटेल दोनों ही दाम के कपड़े और साड़ियां खरीद सकते हैं। छोटी-छोटी दुकानों में डिजाइनर साड़ियों के कलेक्शन आपको खूब पसंद आने वाले हैं। अंदर गलियों के अलावा मेन रोड में भी कई दुकानें हैं, जहां आपको साड़ियों के खूब सारे कलेक्शन मिल जाएंगे।

इस दुकान में जरूर जाएं

मयूर विहार जाएं तो बिकानेर स्वीट्स के बाजू में चिपका हुआ एक साड़ी दुकान है। इस दुकान से में मैं खुद कई बार सूट और साड़ी खरीदकर लाई हूं। यहां आपको बेहद कम दाम में साड़ी, सूट, स्वेटर, शॉल और कुर्तियों के कलेक्शन मिलेंगे। दुकान देखने में भले ही छोटा है, लेकिन यहां मिलने वाले साड़ी और सूट आपको खूब पसंद आएंगे। कलेक्शन अच्छे हैं ही साथ ही, दाम भी बेहद सही है। यहां 1000 रुपये में आपको कई खूबसूरत साड़ियों के कलेक्शन मिलेंगे।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : Woolen Kurtis: 500 रुपये से कम में घर बैठे खरीदें ये कुर्ती, सर्दियों में दिखेंगी सबसे खूबसूरत 

अंदर गलियों में बसे दुकान से करें शॉपिंग

wholesale saree market in delhi phase

शादियों के लिए साड़ी हो या सूट फेस 3 के अंदर के दुकानों पर भी जरूर जाएं। अंदर के दुकानों में आपको कई अलग अलग वैरायटी और कनेक्शन मिलेंगे। बनारसी हो या जॉर्जेट, साड़ी की बेहतरीन कलेक्शनके लिए अंदर गलियों की दुकानें भी अच्छी वैरायटी रखी हुई होती है। देने लेने के लिए यदि 100-200 रुपये वाली साड़ी हो या पहनने के लिए 500-700 की साड़ियां आपको हर रेट की साड़ियां अंदर गलियों की दुकानों में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Wedding Shopping: कलीरें से लेकर शादी के लहंगे खरीदने के लिए दिल्ली की इन मार्केट्स का लगायें चक्कर

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।