herzindagi
blouse designs in

Blouse Designs: 400 रुपये से कम में मिल रहे इन ब्लाउज को पहन आप दिखेंगी और जवां

Blouse Designs: 400 रुपये से कम में आपको ब्लाउज के कई शानदार डिजाइन मिल जाएंगे। इन ब्लाउज को पहन आप भी खूबसूरत लुक ले सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-06-20, 13:25 IST

Blouse Designs: साड़ी के साथ सही ब्लाउज चुनने का फैसला आपकी पूरी लुक में चारचांद लगा सकता है। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि आजकल सिंपल से सिंपल ब्लाउज की कीमत 600 से 1000 रुपये के बीच होती है। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे ब्लाउज जिन्हें आप मात्र 400 रुपये से कम के खर्च में खरीद सकती हैं। 

यूनिक स्टाइल चुने

unique style blouse under

आपके ब्लाउज के डिजाइन पर निर्भर करता है कि आपकी लुक कैसी आएगी। अगर आप हमेशा एक ही तरह के बोरिंग ब्लाउज पहनेंगी तो लुक कुछ खास नहीं आ पाएगी। कोशिश करें कि आपके ब्लाउज का स्टाइल यूनिक हो। Myntra पर यह स्टाइलिश्ट ब्लाउज 374 रुपये का मिल रहा है। 

इसे भी पढ़ेंः इन तरीकों को फॉलो करके चुनें सही रेडीमेड ब्लाउज

पार्टी के कुछ अलग खरीदें

partywaer blouse

शादी और पार्टी के लिए भी सही डिजाइन का चुनाव करना जरूरी है। आजकल आपको काफ्तान जैसे स्टाइल के कईं ब्लाउज मिल जाएंगे जिन्हें पहन आप शानदार लुक ले सकती हैं। Flipkart पर यह ब्लाउज 349 रुपये का मिल रहा है।

कैसा हो सिंपल ब्लाउज 

simple blouse

बहुत बार हम सिपंल लुक को खराब समझते हैं, लेकिन असल में ऐसा नहीं है। अगर आप की गाड़ी का कलर डार्क कलर का है और साड़ी हैवी है, तो आप उसके साथ सिपंल ब्लाउज भी पहन सकती हैं। कोशिश करें कि आपके सिंपल ब्लाउज में कोई ना कोई ट्वीस्ट जरूर हो। जैसे फूल स्लिव्य या नेट का इस्तेमाल। आप चाहें तो Amazon पर इस ब्लैक ब्लाउज को 299 रुपये में खरीद सकते हैं।

रंग और पैटर्न कैसा हो

things to keep in mind while buying blouse

इन सभी बिंदुओं के अलावा ब्लाउज के रंग और पैटर्न का भी ध्यान रखें। बहुत बार ब्लाउज का पैटर्न और रंग साड़ी की पूरी लुक खराब कर देता है। (हैवी ब्रेस्ट के लिए बेस्ट हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस)

इसे भी पढ़ेंः ब्लाउज के ये फैशनेबल डिजाइन आपको देंगे यूनिक लुक

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Photo Credit: Myntra, Amazon, Jagran 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।