Shopping Market For Wedding Season: बिहार में शादी की खरीदारी के लिए कई बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं। शहरों में ब्रांडेड स्टोर्स और शॉपिंग मॉल्स के अलावा कई तरह की छोटी-छोटी मार्केट भी हैं, जहां से बेहद सस्ते दामों पर खरीदारी की जा सकती है। ऐसे में, आज हम बात कर रहे हैं, बिहार के एक शहर की जहां पर आपको काफी कीफायती दामों में ब्राइडल ज्वेलरी से लेकर कपड़े तक सबकुछ मिल जाएगा। अगर इस वेडिंग सीजन में आपके घर में भी शादी है और आप बिहार से हैं, तो इस जगह से बेफिक्र होकर खरीदारी कर सकते हैं। बिना देर किए आइए जानते हैं बिहार के इस शहर के एक खास मार्केट के बारे में जहां आप शादी की शॉपिंग किफायती दामों में कर सकते हैं।
बिहार के इस शहर से कर सकती हैं शादी की शॉपिंग
शादी की शॉपिंग के लिए अगर आप बिहार में किसी मार्केट को सर्च कर रही हैं, तो आप यहां के गया शहर से शॉपिंग कर सकती हैं। यहां के जीबी रोड और चौक के बीच स्थित गनी मार्केट से आप शादी की पूरी शॉपिंग कर सकती हैं। यहां आपको ब्राइडल लुक और शादी से जुड़ी कई सारी चीजें बेहद सस्ते दामों में मिल सकते हैं।
ज्वेलरी की मिलेगी एक से बढ़कर एक कलेक्शन
शादी की शॉपिंग के लिए आप गनी मार्केट विजिट कर सकते हैं। यहां से आप ज्वेलरी आइटम से लेकर स्टाइलिश कपड़ों तक सबकुछ खरीद सकते हैं। ऑक्सिडाइज से लेकर स्टोन वाली ज्वेलरी तक हर कुछ बेहद सस्ते दामों में मिल जाता है। दुल्हन के लिए ब्राइडल सेट, चूड़ा, हैंड पर्सऔर सैंडल आदि सबकुछ आप गनी मार्केट से खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि सारे सामान आपको बेहद कम दम दामों में ही मिल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या खरमास में भी कर सकते हैं शादी से जुड़ी चीजों की खरीदारी? जानें इसके नियम
मात्र 1000 रुपये में भी खरीद सकेंगे ब्राइडल ज्वेलरी
गनी मार्केट से आप हर तरह की ब्राइडल ज्वेलरी किफायती दामों पर खरीद सकते हैं। सिर्फ 1000 रुपये से ब्राइडल ज्वेलरी की शुरुआत हो जाती है। इसके ऊपर आप 5000 रुपये तक भी जा सकते हैं। आपके पसंद के हिसाब से यहां पर हर रेंज में आपको एक से बढ़कर एक कलेक्शन मिल जाएंगे। आपको बता दें कि इस मार्केट में कई सारे दुकान ऐसे भी हैं, जहां से आप रेंट पर सिर्फ एक दिन के लिए भी ब्राइडल ज्वेलरी खरीद सकती हैं।
गनी मार्केट से आप हाथों में पहनने के लिए कंगन से लेकर चूड़ा तक भी 400-500 रुपये में ही खरीद सकती हैं। इस मार्केट की खास बात यह है कि यहां पर एक ही जगह पर आपको कई सारी ज्वेलरी शॉप मिल जाएंगी, जहां से आप अपनी खरीदारी को आसानी से कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों