How do you remove rust from spoons

चम्मच- चाकू पर लगे जंग से कैसे पाएं छुटकारा

<span style="color: #222222; font-family: Arial, Helvetica, sans-serif;">क्या आपके किचन के चम्मच- चाकू पर जंग के धब्बे हैं तो उन्हें हटाने के लिए आप इन आसान टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।</span>
Editorial
Updated:- 2023-05-11, 13:00 IST

हस सभी अपने किचन में चम्मच- चाकू रखते हैं। इसके बिना काम करना मुश्किल हो जाता है। कई बार आपने नोटिस किया होगा कि चम्मच- चाकू पर काफी जल्दी जंग लग जाता है। ऐसे में इस फेकने की जगह आप चाहे तो इसकी सफाई भी कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे चम्मच- चाकू पर लगे जंग से छुटकारा मिलेगाआपको

नींबू

नींबू की मदद से आप चम्मच- चाकू को सफाई कर सकती हैं। आपको करना र्सिफ इतना होगा कि नींबू के साथ नमक मिलाएं और इससे चम्मच- चाकू की सफाई करें।ऐसे में लगा हुआ जंग मिनटों में गायब हो जाएगा और आपकाचम्मच- चाकू फिर से नया दिखने लगेगा।

कोकोनट ऑयल

Remove rust from spoon knife

कोकोनट ऑयल से भी आप चम्मच- चाकू पर लगे जंग की सफाई कर सकती हैं। इसके लिए जंग लगे सामान में नारियल का तेल लगा कर करीब एक घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद आसानी से चम्मच- चाकू पर लगा जंग साफ हो जाएगा।

प्याज

प्याज की मदद से भी आप अपने चम्मच- चाकू की सफाई कर सकते हैं। सुनने में अजीब भले लग रहा होगा लेकिन यह सच है। इसके लिए बस इतना करना है किजंग वाले भाग परप्याज को रगड़ना है। कुछ देर उसे वैसे ही छोड़ दें खुद पर खुद जंग निकल जाएगा।

इसे भी पढ़ें : न्यूजपेपर से करें चाकू की धार तेज, ऐसे करें इस्तेमाल

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा केवल खाने के लिए नहीं बल्कि सफाई करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। आपको करना र्सिफ इतना है कि बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिक्स करके इसका पेस्ट बना लें। इसके बाद आप इसे चम्मच- चाकू पर लगाएं। ऐसे में मिनटों में चम्मच- चाकू से जंग निकल जाएगा। आप चाहे तो इन टिप्स को अपना सकती हैं। इसकी मदद से आपकाचम्मच- चाकूनए की तरह चमकने लगेगा।

इसे भी पढ़ें :kitchen Hacks: 10 मिनट में चाकू की धार बढ़ाने के आसान घरेलू नुस्‍खे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।