
आलू की सब्जी को कई तरह से बनाया जाता है। इसलिए हमारे किचन में कुछ हो या ना हो लेकिन आलू जरूर रखे होते हैं। आलू को हम व्रत, ब्रेकफास्ट, डिनर और लंच में जरूर खाना पसंद करते हैं। महाराष्ट्र के वड़ा पाव से लेकर बंगाल के आलू पोस्तो और दिल्ली के चाट, या फिर साउथ इंडिया के डोसा तक आलू को किसी ना किसी रूप में आलू को बनाया और खाया जाता है।
मगर कई बार हम आलू की एक ही तरह की डिशेज खाते-खाते बोर हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहते हैं, तो पुदीना और आलू की सब्जी बना सकते हैं। बता दें कि आलू की सब्जी न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होती है, बल्कि हेल्थ के लिए फायदेमंद भी होती है। इसे कुछ ही मिनट में तैयार किया जा सकता है, तो देर किस बात की आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी क्या है।

इसे जरूर पढ़ें- आलू से जुड़े सबसे आसान फूड हैक्स
इसे जरूर पढ़ें- एक नहीं कई तरीके के होते हैं आलू, आप भी जानें
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन ट्रिक्स से तैयार करें पुदीने वाले आलू।
सबसे पहले आलू के छिलके उतार लें और धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
एक कड़ाई गर्म करें और जीरे का तड़का लगाएं।
सभी सामग्रियों को डालकर पकाएं। फिर आलू को डालकर फ्राई करें और पानी डालकर पकने दें।
इसे ढककर लगभग 15 मिनट तक पकाएं और फिर आलू के ऊपर पेस्ट बनाकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
जब खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर दें और फिर रोटी के साथ गरमा-गरम सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।