herzindagi
reason behind yash chopra choose juhi chawla in darr movie in place of aishwarya rai

फिल्म 'डर' के लिए ऐश्वर्या राय थी यश चोपड़ा की पहली पसंद, आखिर फिर क्यों डायरेक्टर ने जूही चावला को दिया यह ऑफर

शाहरुख खान की फिल्म डर में यश चोपड़ा ने सनी देओल और जूही चावला को कास्ट किया था, लेकिन जूही चावला से पहले डायरेक्टर ने  ऐश्वर्या राय को चुना था। चलिए जानते हैं इस दिलचस्प किस्से के बारे में।
Editorial
Updated:- 2023-11-06, 13:02 IST

यश चोपड़ा की फिल्म डर में शाहरुख खान और जूही चावला की एक्टिंग कई लोगों को पसंद आई थी। इस फिल्म में दोनों ही सेलेब्स ने अपने अभिनय से फैंस का दिल जीता था, लेकिन सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि इस फिल्म के लिए पहले ऐश्वर्या राय को कास्ट किया जा रहा था। चलिए जानते हैं इस फिल्म से जुड़े हुए किस्से के बारे में।

इस कारण से नहीं की थी ऐश्वर्या राय ने फिल्म

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)

नीता लुल्ला ने  बॉलीवुड हंगामा के एक इंटरव्यू में बताया था कि वह ऐश्वर्या राय के साथ पहली बार यश चोपड़ा के ऑफिस में मिली थी। यश चोपड़ा और ऐश्वर्या डर फिल्म की स्टोरी को लेकर बातचीत कर रहे थे। फिल्म के लिए नीता को ऐश्वर्या राय का लुक टेस्ट करना था लेकिन ऐश्वर्या अपने मिस वर्ल्ड पेजेंट के लिए जा रही थी और इस कारण से वह फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई थी। इसके बाद जूही चावला को यह फिल्म ऑफर हुई थी और शाहरुख खान के साथ जूही चावला की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था।

 इसे भी पढ़ेंः  अजीब हैं शाहरुख खान की ये 3 आदतें

'डर' फिल्म दर्शकों को लगी थी शानदार

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और जूही चावला की फिल्म डर में  शाहरुख ने राहुल मेहरा का नेगेटिव किरदार निभाया था। इस फिल्म को शाहरुख खान ने जब साइन किया तब उन्हें यह डर था कि विलेन यानी एक नेगेटिव किरदार निभाकर उनका करियर खत्म ना हो जाए, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और शाहरुख खान के काम की तारीफ हीरो सनी देओल से भी ज्यादा हुई थी। यह पहली बार था जब किसी फिल्म में विलेन का रोल हीरो के रोल से ज्यादा पसंद किया गया था। शाहरुख खान को इस फिल्म से शोहरत और नाम मिला था।

 इसे जरूर पढ़ें:Throwback: शाहरुख खान ने मां के आखिरी वक्त में उनसे कही थी ये बात, इमोशनल होकर सुनाई थी कहानी

आपको बता दें कि इस फिल्म का आइडिया यश चोपड़ा के बेटे उदय और ऋतिक रोशन ने दिया था और दोनों ने साथ में निकोल किडमैन की हॉलीवुड फिल्म डेड कालम देखी थी। फिर इस पर फिल्म डर बनाई गई थी। इस फिल्म के हिट होने के बाद हॉलीवुड ने भी इस फिल्म को कॉपी कर 'फियर' मूवी बनाई थी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।