Kuch Kuch Hota Hai के बाद इस वजह से सलमान खान ने नहीं किया करण जौहर के साथ काम, इंटरव्यू में खुद बताई सच्चाई

फिल्म Kuch Kuch Hota Hai में सलमान खान ने उस वक्त करण जौहर को अमन के रोल के लिए हां कहा था, जब कई स्टार्स इस रोल को करने से मना कर चुके थे। 

kuch kuch hota hai salman khan interesting story details

Kuch Kuch Hota Hai हिन्दी सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही है। फिल्म की रिलीज को हाल ही में 25 साल पूरे हुए हैं। फिल्म में शाहरुख-काजोल की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया था। कहानी कुछ इस तरह लिखी गई थी कि शाहरुख और काजोल की लव स्टोरी के बीच और कैरेक्टर्स भी आने थे। लेकिन कोई भी अभिनेता और अभिनेत्री इन दोनों की जोड़ी के बीच में आने के लिए तैयार नहीं था। यही वजह थी कि शाहरुख खान को टीना और अमन, दोनों की रोल्स के लिए एक्टर्स को फाइनल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। टीना के रोल के लिए कई एक्ट्रेसेस के मना करने के बाद, रानी मुखर्जी ने इस रोल के लिए हां कहा था। वहीं, अमन के रोल के लिए भी कई एक्टर्स मना कर चुके थे, जिसके बाद सलमान खान करण जौहर का सहारा बने। लेकिन इस मूवी के 25 साल पूरे होने के बाद भी दोनों ने अभी तक साथ काम क्यों नहीं किया और क्या दोनों आगे किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आ सकते हैं, चलिए आपको बताते हैं।

Kuch Kuch Hota Hai के लिए ऐसे हुई थी सलमान खान की कास्टिंग

kuch kuch hota hai love story

सलमान खान ने कुछ-कुछ होता है फिल्म में अमन का किरदार निभाया था। इस रोल को निभाने के लिए पहले कई एक्टर्स मना कर चुके थे। वहीं, टीना के रोल को प्ले करने के लिए भी रानी मुखर्जी से पहले 7 एक्ट्रेस मना कर चुकी थी। करण जौहर से सलमान खान एक फिल्मी पार्टी में मिले थे और इस पार्टी में जब करण ने उन्हें इस रोल के बारे में बताया तो सलमान ने इसके लिए हां कर दी। सलमान ने फिल्म का सिर्फ पहला भाग सुना और सेकेंड पार्ट, जिसमें वह खुद नजर आने वाले थे, उसे बिना सुने ही फिल्म के लिए हां कर दी थी। सलमान ने करण जौहर से कहा था कि वह उनके पापा कि बहुत इज्जत करते हैं और इसलिए वह यह रोल जरूर करेंगे।

Kuch Kuch Hota Hai के बाद क्यों सलमान खान और करण जौहर ने नहीं किया साथ काम?

kuch kuch hota hai casting story

Kuch Kuch Hota Hai के बाद साथ काम न करने की बात पर करण के साथ बाद में एक शो में सलमान ने चुटकी भी ली थी और कहा था कि मैंने तुम्हारे लिए उस वक्त यह रोल किया लेकिन तुमने उसके बाद मेरे साथ कभी काम नहीं किया। यह सुनकर करण जौहर झेप जाते हैं।

क्या करण जौहर-सलमान खान करेंगे साथ काम?

करण जौहर ने कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में सलमान खान के साथ दोबारा काम करने को लेकर बात की थी और कहा था, "मेरे मन में सलमान खान और सलीम अंकल के लिए बहुत इज्जत है। सलमान ने 'कुछ-कुछ होता है' के लिए हां कर दी थी, यह बात अभी तक मेरे जेहन में है। मैं किसी चीज को लेकर कुछ कन्फर्म नहीं कर रहा हूं। क्योंकि कुछ चीजों को लेकर मैं अंध-विश्वासी हूं। सही वक्त आने पर मै इस बारे में बात करूंगा।"

यह भी पढ़ें- Kuch Kuch Hota Hai के 25 साल होने जा रहे हैं पूरे, जानें फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP