herzindagi
rocky aur rani kii prem kahaani movie controversy

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म पर क्यों हो रहा विवाद? पढ़ें

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Movie in Controversy:&nbsp; 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म रिलीज से पहले कुछ कारणों की वजह से कंट्रोवर्सी में आ गई है। इस वजह से सोशल मीडिया पर करण जौहर को&nbsp; जमकर ट्रोल किया जा रहा है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-25, 13:13 IST

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Movie in Controversy: बॉलीवुड फिल्मों का विवादों से पुराना नाता है। कभी किसी डॉयलग की वजह से तो कभी फिल्म की कहानी की वजह से लोग फिल्मों का विरोध करने लग जाते हैं। 28 जुलाई को रिलीज हो रही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म भी इन दिनों विवादों से घिरी हुई है। आइए जानते हैं। 

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म पर विवाद 

  • कुछ लोगों का कहना है कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म के ट्रेलर में रवीन्द्रनाथ टैगोर का अनादर किया गया है, जो सरासर गलत है। 
  • दरअसल फिल्म के ट्रेलर में एक दृश्य है, जहां रणवीर सिंह यानि कॉकी गलती से रवीन्द्रनाथ टैगोर के चित्र को आलिया भट्ट यानि रानी के दादा समझ लेते हैं। फिल्म में इस सीन का मकसद कहानी को फनी बनाना है, लेकिन दर्शकों को इस सीन को देखकर गुस्सा आ रहा है। 
  • यही कारण है कि जब करण जौहर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से लाइव आए हुए थे, तो कुछ लोगों ने उनके कमेंट सेक्शन में गुस्सा जाहिर किया। बुरे कमेंट्स को देखते हुए करण जौहर ने कहा, "कुछ तो सोच समझ के कमेंट्स किया करो ना यार, तुम्हारे घर में भी फैमिली है।" 

 

 इसे भी पढ़ेंः Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani फिल्म से जुड़ी 5 खास बातें जानें 

CBFC ने किए रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में ये बदलाव 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

 

सीबीएफसी यानि केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म के कुछ और सीन में भी बदलाव किए हैं। जैसे कि फिल्म के कुछ सीन में इस्तेमाल हुए अपशब्द, एक सीन में ‘ब्रा' को 'आइटम' और ओल्ड मॉन्क की जगह 'बोल्ड मॉन्क' जैसे बदलाव किए गए हैं। वहीं विवाद को देखते हुए रवींद्रनाथ टैगोर से जुड़े सीन को भी एडिट कर दिया गया है। बता दें कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म और ममता बनर्जी 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

 

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में लोकसभा का उल्लेख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का संदर्भ करते हुए भी एक सीन था। इस सीन को भी अब हटाने का आदेश दिया गया है। 

 इसे भी पढ़ेंः रॉकी और रानी की प्रेम कहानी समेत ये फिल्में हो रही हैं जुलाई में रिलीज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

Photo Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।