अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म Jolly LLB 3 परसों यानी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में दोनों जॉली के बीच कॉमेडी, हंगामे और क्लेश का जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा। ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग है और फिल्म से ऑडियन्स को काफी उम्मीदे हैं। यह जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त है।
Jolly Vs Jolly के बीच हंसी के इस घमासान को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग रिलीज से चार दिन पहले सोमवार, 15 सितंबर से शुरू हो चुकी हैं। एडवांस बुकिंग के मामले में इसके आंकड़े क्या कहते हैं और फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है, चलिए आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
Jolly LLB 3 को लेकर तगड़ा बज है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 4 दिन पहले शुरू हुई है और फिल्म की एडवांस बुकिंग धीरे-धीरे बढ़ रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉली एलएलबी 3 ने एडवांस बुकिंग में लगभग 2.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने के पहले दि फिल्म ने पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 10,000 टिकट बुक कर लिए थे। अब धीरे-धीरे एडवांस बुकिंग में भी उछाल देखने को मिल रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले दिन 10 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती हैं हालांकि, यह काफी हद तक फिल्म के रिव्यूज पर भी निर्भर करेगा। अगर फिल्म के शोज बढ़ाए जाते हैं, तो भी इसके ओपनिंग डे और वीकेंड कलेक्शन पर असर हो सकता है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी का कॉमेडी अवतार आमतौर पर ऑडियंस को एंटरटेनिंग लगता है। सौरभ शुक्ला का कॉमिक अंदाज भी दर्शकों को गुदगुदाएगा। इस फिल्म से अमृता राव भी लंबे समय बाद बड़े परदे पर वापिसी कर रही हैं।
View this post on Instagram
'जॉली एलएलबी 3' का टीजर और ट्रेलर दोनों ही जोरदार हैं। जॉली वर्सेज जॉली यानी अक्षय और अरशद वारसी के बीच होने वाली खट्टी-मीठी तकरार ऑडियन्स को पसंद आ सकती है। इस फ्रेंचाइज की पिछली दो फिल्में भी लोगों को पसंद आई थीं। हाल ही में अक्षय कुमार और अरशद वारसी फिल्म को प्रमोट करने बिग बॉस 19 के सेट पर भी पहुंचे थे। जगदीश त्यागी (जॉली फ्रॉम मेरठ) और जगदीश्वर मिश्रा (जॉली फ्रॉम कानपुर), जज सौरभ शुक्ला के कोर्ट में क्या धमाल मचाएंगे, ये जानने के लिए परसों तक का इंतजार करना होगा।
यह विडियो भी देखें
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।