herzindagi
Chhaava Movie Review And Rating

Chhaava Movie Social Media Review: थिएटर में छावा का चला जादू...विक्की कौशल की परफॉर्मेंस कर रही है इमोशनल, जानें कैसा है ऑडियंस का रिएक्शन

Chhaava Movie Review And Rating: विक्की कौशल अपनी फिल्म छावा को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। विक्की कौशल के इस हिस्टोरिकल ड्रामा को क्रिटिक्स और ऑडियंस के काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। फिल्म की टिकट खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले सोशल मीडिया पर ऑडियंस का रिएक्शन जरूर चेक कर लें। आइए देखें, विक्की कौशल की फिल्म छावा का रिव्यू...
Editorial
Updated:- 2025-02-14, 20:03 IST

Vicky Kaushal Film Chhaava Social Media Reactions: मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म छावा को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। विक्की कौशल के इस हिस्टोरिकल ड्रामा को क्रिटिक्स और ऑडियंस के काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

फिल्म छावा में विक्की कौशल के लुक और उनकी धांसू परफॉर्मेंस को देखकर आप अपनी सीट के एक पल के लिए भी नहीं उठ पाएंगे। जिन लोगों ने फिल्म देख ली है, वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। अब तक फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। अगर आप भी विक्की कौशल की फिल्म छावा देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको ट्विटर पर इसके रिव्यू जरूर चेक कर लेने चाहिए। 

यह भी देखें- Deva Movie Twitter Review: देवा का क्लाइमैक्स मचा रहा है तहलका, आखिरी 40 मिनट में शाहिद की परफॉर्मेंस देखकर नहीं छोड़ पाएंगे सीट

फैंस ने बताया मास्टरपीस

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "छावा एक शानदार फिल्म है। मैं फिल्म देखते हुए स्पीचलेस हो चुका था। सचमुच ये एक मास्टरपीस है।"

एंट्री थी फायर

एक दूसरे यूजर ने लिखा, "विक्की कौशल की एंट्री की सीन बहुत ही शानदार था।" इसके साथ ही यूजर ने फायर का इमोजी शेयर किया।

क्लाइमेक्स है गजब

एक और यूजर ने लिखा, "छावा का "क्लाइमेक्स" आपको स्तब्ध और निशब्द कर देगा! इंटेंसिटी, इमोशन्स और पावर-पैक परफॉर्मेंस निश्चित रूप से आपके रोंगटे खड़े कर देगी! फिल्म में विक्की कौशल ने अपने करियर की अब तक की सबसे बेस्ट एक्टिंग की है और अक्षय खन्ना के साथ उनका टकराव रोमांच से भरा हुआ है। एक एपिक दिल दहला देने वाली एंडिंग के लिए तैयार हो जाइए, जो क्रेडिट रोल के बाद लंबे समय तक आपके साथ रहेगा!"  

वीर मराठा की कहानी

एक यूजर ने अपना रिस्पॉन्स शेयर करते हुए लिखा, "छावा उन लोगों को अवश्य देखनी चाहिए, जो वीर मराठों की कहानियां सुनते हुए बड़े हुए हैं। विक्की कौशल का एक और अविश्वसनीय, दिल हिला देने वाला प्रदर्शन। किसी तरह मुझे लगा कि सीबीएफसी ने बहुत सारे दृश्यों को काट दिया है।"

विक्की के लुक्स के हुए कायल

एक अन्य यूजर ने लिखा, "फिल्म का फर्स्ट हाफ बहुत ही आकर्षक और बहुत बढ़िया। विक्की कौशल बहुत ही अच्छे लगे। रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना ने भी बहुत अच्छा काम किया। लड़ाई के सीन बहुत ही अच्छे थे।"

यह भी देखें- Vicky Kaushal Birthday: ओटीटी पर देखें विक्की कौशल की ये 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:IMDb/X

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।