image

Upcoming Romantic Films 2026: अगले साल बड़े परदे पर उतरेंगी ये लव स्टोरीज, 'चांद मेरा दिल' से लेकर 'आवारापन 2' तक है शामिल

साल 2026 की शुरुआत होने वाली है और इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बेहतरीन रोमांटिक फिल्में दस्तक देने वाली हैं। 'चांद मेरा दिल' से लेकर 'आवारापन 2' तक, अगले साल बड़े परदे पर लव स्टोरीज का सैलाब आने वाला है।
Editorial
Updated:- 2025-12-26, 23:02 IST

साल 2026 में बॉक्स ऑफिस पर कई बेहतरीन लव स्टोरीज उतरीं, जिन्हें ऑडियंस ने भरपूर प्यार दिया। 'सैयारा' से लेकर 'परम सुंदरी', 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', 'दे दे प्यार दे 2', 'धड़क 2' और 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरी तू मेरा' तक जैसी कई बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों ने इस साल ऑडियंस का दिल जीता। रोमांटिक फिल्मों के मामले में साल 2026 भी कम शानदार नहीं रहने वाला है। साल 2026 में बॉक्स ऑफिस पर कई बेहतरीन लव स्टोरीज आने वाली हैं और इन्हें लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। इस साल बड़े परदे पर कई नई जोड़ियां भी नजर आने वाली हैं। चलिए आपको बताते हैं कि अगले साल कौन-सी रोमांटिक फिल्में बड़ी परदे पर रिलीज होने वाली हैं?

चांद मेरा दिल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

अनन्या पांडे और लक्ष्य की फिल्म 'चांद मेरा दिल' इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन अब यह फिल्म अगले साल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। 'चांद मेरा दिल' 10 अप्रैल, 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में ऑडियंस को एक फ्रेश पेयरिंग देखने को मिलेगी। विवेक सोनी के डायरेक्शन वाली यह फिल्म एक बेहतरीन लव स्टोरी हो सकती है। फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए करण जौहर की तरफ से कैप्शन में लिखा गया था- प्यार में थोड़ा पागल होना पड़ता है। ऐसे में देखना होगा कि इस प्रेम कहानी में क्या कुछ खास होने वाला है?

लव एंड वॉर

love and war movie release date

संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'लव एंड वॉर' की रिलीज डेट खिसकते-खिसकते मार्च 2026 तक पहुंच गई है। यह फिल्म 20 मार्च, 2026 को रिलीज होगी। फिल्म में विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुख्य भूमिकाओं में होंगे। संजय लीला भंसाली की लव स्टोरीज से यूं भी फैंस को काफी उम्मीदें रहती हैं और ऐसे में यह फिल्म जबरदस्त हो सकती है।

आवारापन 2

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan)

इमरान हाशमी की 'आवारापन 2' भी साल 2026 की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक फिल्मों में से एक है। यह साल 2007 में आई फिल्म आवारापन का सीक्वल है। इस साल की शुरुआत में इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट हुई थी। यह फिल्म 3 अप्रैल, 2026 को रिलीज होने वाली है।

है जवानी तो इश्क होना है

वरुण धवन, पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर स्टाटर फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' भी अगले साल बड़े परदे पर दस्तक देने वाली है। ये फिल्म 5 जून 2026 को थियेटर्स में रिलीज होगी। इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़ें- Border 2 Teaser: मल्टी स्टारर वॉर ड्रामा मूवी 'बॉर्डर 2' का टीजर हुआ रिलीज, अब लाहौर तक पहुंचेगी सनी देओल की आवाज; रोंगटे खड़े कर देगी फौजी की ललकार

तू मेरी जिंदगी है

kartik aaryan romantic movie tu meri zindagi hai

 

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी जिंदगी है ' भी साल 2026 में बड़े परदे पर रिलीज होगी। यह फिल्म पहले साल 2025 की दिवाली पर रिलीज होनी थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया। इस फिल्म में कार्तिक के अपोजिट श्रीलीला नजर आएंगी। अनुराग बासु की यह फिल्म एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्राम होगी औ यह 1 मई, 2026 को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी।

 

यह भी पढ़ें- Tu Meri Main Tera Box Office Collection: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की फिल्म, 'धुरंधर' के तूफान में फीका पड़ा ओपनिंग डे का कलेक्शन


साल 2026 में कई रोमांटिक फिल्में आने वाली हैं। इनमें से कौन-सी फिल्म ऑडियंस के दिलों में जगह बना पाती है और कौन-सी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरती है, ये देखना होगा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।