बॉलीवुड फिल्मों के साथ विवादों का जुड़ना कोई नई बात नहीं है। अपने नाम, स्टोरी लाइन, एक्टर्स वगरैह ऐसी कई चीजों की वजह से बॉलीवुड फिल्में कॉन्ट्रोवर्सीज में आई हैं। इन कॉन्ट्रोवर्सीज के चलते कुछ फिल्मों के सीन्स काटे गए तो कुछ के नाम बदले गए। कई बार इन कॉन्ट्रोवर्सीज के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ती हैं। वहीं, कई बार बॉलीवुड फिल्मों को कॉन्ट्रोवर्सीज का फायदा भी मिलता है। आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्मों पर, जिन्हें कॉन्ट्रोवर्सीज का फायदा मिला।
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान ' रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई थी। फिल्म के गाने में दीपिका के कपड़ों को लेकर विवाद और बढ़ गया। मामला यहां तक पहुंचा कि कई जगह फिल्म के शो कैंसिल करवाने के लिए प्रदर्शन हुए, फिल्म के पोस्टर जलाए गए लेकिन इस सब का फिल्म का नुकसान की जगह फायदा हुआ। ओपनिंग डे से ही फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स बनाए और सभी की बोलती बंद कर दी।
इस फिल्म में रानी 'पद्मावत' के साहस, राजपूती आन-बान-शान को भव्य तरीके से दिखाया गया था। लेकिन फिर भी फिल्म को लेकर कई विवाद हुए। फिल्म में राजपूतों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है और राजपूती मान के साथ खिलवाड़ हुआ है, कई संगठनों ने इस बात को मुद्दा बनाया। हालांकि, फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं था। टीवी पर डिबेट से लेकर प्रदर्शन तक, इन विवादों ने खूब तूल पकड़ा। फिल्म के कुछ जगह शोज भी कैंसिल करने पड़े। लेकिन इस सब के बावजूद दीपिका पादुकोण की इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- कॉन्ट्रोवर्सीज के कारण रिलीज से पहले बदले गए थे इन 5 फिल्मों के नाम
दीपिका-रणवीर की इस फिल्म के नाम को लेकर काफी विवाद हुए। हालांकि, फिल्म के किरदार राम और लीला के नामों को जोड़कर फिल्म का नाम राम-लीला रखा गया था। लेकिन फिल्म के कॉटेंट और नाम को लेकर बवाल हुआ जिसके बाद इसका नाम बदलकर, 'गोलियों की रास लीला-राम लीला' कर दिया गया।
इस फिल्म को लेकर भी बहुत विवाद हुआ। मराठा समाज ने बाजीराव और मस्तानी के रिश्ते को विवादित बताया और फिल्म में इतिहास के साथ छेड़-छाड़ होने की बात कही गई, हालांकि इस सब के बावजूद फिल्म ने अच्छी कमाई की थी।
यह भी पढ़ें- Best Bollywood Movies: मूवी देखना है पसंद तो जानें बॉलीवुड की 8 बेस्ट फिल्मों के बारे में
इसके अलावा अनफ्रीडम, कामसूत्र, जोधा अकबर, पीके, गैंग्स ऑफ वासेपुर, निशब्द, आदिपुरुष समेत कई फिल्मों पर विवाद हो चुका है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।