Bollywood Movie Controversy: 'पठान' से लेकर 'पद्मावत' तक, बॉयकॉट और कॉन्ट्रोवर्सीज से इन फिल्मों को मिला फायदा

बॉलीवुड की कई फिल्मों के विवादों के चलते जहां काफी नुकसान हुआ, वहीं कुछ ऐसी फिल्मे भी रहीं, जिन्हें विवादों से फायदा मिला और फिल्मों की कमाई कई गुना बढ़ गई।

pathan movie controversies

बॉलीवुड फिल्मों के साथ विवादों का जुड़ना कोई नई बात नहीं है। अपने नाम, स्टोरी लाइन, एक्टर्स वगरैह ऐसी कई चीजों की वजह से बॉलीवुड फिल्में कॉन्ट्रोवर्सीज में आई हैं। इन कॉन्ट्रोवर्सीज के चलते कुछ फिल्मों के सीन्स काटे गए तो कुछ के नाम बदले गए। कई बार इन कॉन्ट्रोवर्सीज के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ती हैं। वहीं, कई बार बॉलीवुड फिल्मों को कॉन्ट्रोवर्सीज का फायदा भी मिलता है। आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्मों पर, जिन्हें कॉन्ट्रोवर्सीज का फायदा मिला।

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान'

shahrukh khan pathan movie

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान ' रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई थी। फिल्म के गाने में दीपिका के कपड़ों को लेकर विवाद और बढ़ गया। मामला यहां तक पहुंचा कि कई जगह फिल्म के शो कैंसिल करवाने के लिए प्रदर्शन हुए, फिल्म के पोस्टर जलाए गए लेकिन इस सब का फिल्म का नुकसान की जगह फायदा हुआ। ओपनिंग डे से ही फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स बनाए और सभी की बोलती बंद कर दी।

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावत'

padmaavat movie controversy

इस फिल्म में रानी 'पद्मावत' के साहस, राजपूती आन-बान-शान को भव्य तरीके से दिखाया गया था। लेकिन फिर भी फिल्म को लेकर कई विवाद हुए। फिल्म में राजपूतों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है और राजपूती मान के साथ खिलवाड़ हुआ है, कई संगठनों ने इस बात को मुद्दा बनाया। हालांकि, फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं था। टीवी पर डिबेट से लेकर प्रदर्शन तक, इन विवादों ने खूब तूल पकड़ा। फिल्म के कुछ जगह शोज भी कैंसिल करने पड़े। लेकिन इस सब के बावजूद दीपिका पादुकोण की इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की।

यह भी पढ़ें- कॉन्ट्रोवर्सीज के कारण रिलीज से पहले बदले गए थे इन 5 फिल्मों के नाम

दीपिका-रणवीर की फिल्म 'रामलीला'

ram leele movie contoversy

दीपिका-रणवीर की इस फिल्म के नाम को लेकर काफी विवाद हुए। हालांकि, फिल्म के किरदार राम और लीला के नामों को जोड़कर फिल्म का नाम राम-लीला रखा गया था। लेकिन फिल्म के कॉटेंट और नाम को लेकर बवाल हुआ जिसके बाद इसका नाम बदलकर, 'गोलियों की रास लीला-राम लीला' कर दिया गया।

फिल्म 'बाजीराव-मस्तानी' को लेकर विवाद

bajirao mastani movie controversy

इस फिल्म को लेकर भी बहुत विवाद हुआ। मराठा समाज ने बाजीराव और मस्तानी के रिश्ते को विवादित बताया और फिल्म में इतिहास के साथ छेड़-छाड़ होने की बात कही गई, हालांकि इस सब के बावजूद फिल्म ने अच्छी कमाई की थी।

यह भी पढ़ें- Best Bollywood Movies: मूवी देखना है पसंद तो जानें बॉलीवुड की 8 बेस्ट फिल्मों के बारे में

इन बॉलीवुड फिल्मों को लेकर भी हुआ है विवाद

इसके अलावा अनफ्रीडम, कामसूत्र, जोधा अकबर, पीके, गैंग्स ऑफ वासेपुर, निशब्द, आदिपुरुष समेत कई फिल्मों पर विवाद हो चुका है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP