Top Bollywood Movies 2024: फिल्मों के लिहाज से साल 2024 कुछ खास साबित नहीं हुआ, लेकिन कुछ ऐसी भी फिल्में रहीं जिन्होंने कमाई भले ही कम की हो, लेकिन उन्हें फैंस का प्यार खूब मिला। इन फिल्मों ने पैसे भले ही कम कमाए हों, लेकिन इन फिल्मों ने लोगों के दिल में खूब जगह बनाई। इस लिस्ट में इस साल की कई पॉपुलर फिल्मों का नाम शामिल है। साल 2024 में किरण राव की लापता लेडीज से लेकर श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 का भी नाम शामिल है। आइए जानें इस साल किन फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला। देखिए लिस्ट...
यह भी देखें- 2024 Top Best Movies: 2024 में इन बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर रहा दबदबा, तीसरी वाली के दर्शक हुए दीवाने
View this post on Instagram
किरण राव के डायरेक्शन में बनीं लापता लेडीज इस साल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मूवीज में से एक रही। इसकी कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। क्यूट सी लव स्टोरी के साथ फिल्म की न्यू कास्ट ने अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान करके रख दिया। फिल्म खुशी लाने के साथ एक बहुत ही अच्छी सीख भी देती है।
विजय सेतुपति की सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म महाराजा ने भी इस साल दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। फिल्म की स्टोरी लाइन इतनी तगड़ी थी कि क्लाइमैक्स के वक्त तो दर्शक अपनी सीट तक नहीं छोड़ पाए। इस फिल्म को ओटीटी रिलीज में भी उतना ही प्यार मिला।
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
स्त्री 2 भी इस साल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है। श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी की ये फिल्म महीनों तक बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाए बैठी रही। फिल्म की कहानी को फैंस ने इतना पसंद किया कि इसके तीसरे पार्ट की भी डिमांड कर दी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 840 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें थीं और दीपिका की ये मूवी उम्मीदों पर खरी भी उतरी। फिल्म कल्कि ने रिलीज को साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था। फिल्म ने बंपर कमाई भी की और फैंस का दिल भी जीता।
View this post on Instagram
अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन को लेकर मार्केट में काफी बज बना हुआ था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आते ही फिल्म थप्प हो गई। हालांकि, इसकी कहानी ने दर्शकों का मनोरंजन खूब किया। रणवीर सिंह की एक्टिंग और परफॉर्मेंस से लोग खूब इंप्रेस हुए।
यह भी देखें- साउथ की धमाकेदार ब्लॉकबस्टर से लेकर बॉलीवुड के सुपर एक्टर तक, दिसंबर 2024 में रिलीज होंगी ये धमाकेदार फिल्में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।