साल 2024 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिहाज से मिला-जुला रहा। इस साल कई फिल्में हिट और फ्लॉप रहीं। वहीं कुछ फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की। इसके साथ ही यह साल भी खत्म होने जा रहा है। ऐसे में साल के आखिर महीने में कई फिल्में अभी भी रिलीज होने की कतार में हैं। इनमें से कुछ फिल्मों का तो फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में साल के अंत में भी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगी। इन फिल्मों में आपको एक्शन, ड्रामा, थ्रिलर , रोमांस और कॉमेडी सबका तड़का देखने को मिलेगा।
तो आप भी यदि दिसंबर महीने में रिलीज होने जा रहीं इन फिल्मों को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहीं फिल्मों को लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। आइए जान लेते हैं कब कौन सी मूवी पर्दे पर रिलीज होगी।
View this post on Instagram
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की सीक्वल फिल्म पुष्पा 2 का है। यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म के पोस्टर से लेकर,टीजर और गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं। अब बस इंतजार है तो फैंस को फिल्म के रिलीज होने का।
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय सेतुपति स्टारर तमिल फिल्म विदुथलाई पार्ट 2 भी दिसंबर में रिलीज होगी। यह फिल्म 20 दिसंबर को थियेटर्स में दस्तक देगी। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म होगी। इस मूवी में भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दे की कहानी को दर्शाया गया है।
View this post on Instagram
साल के अंत में बॉलीवुड के शानदार एक्टर वरुण धवन भी फिल्म बेबी जॉन के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते नजर आएंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में वरुण धवन के अलावा कीर्ति सुरेश, सान्या मल्होत्रा, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव नजर आएंगे। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी।
View this post on Instagram
यह एक एनिमेटिड ड्रामा बेस्ड फिल्म है। जिसमें शाह रुख खान समेत उनके दोनों बेटों आर्यन खान और अबराम खान की आवाज की डबिंग की है। मुफासा द लॉयन 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को अंग्रेजी एक अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : 2024 Hit Movies: 2024 में इन बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर रहा दबदबा, तीसरी वाली के दर्शक हुए दीवाने
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: Instagram/IMDB
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।