herzindagi
New hindi Movies 2024

साउथ की धमाकेदार ब्लॉकबस्टर से लेकर बॉलीवुड के सुपर एक्टर तक, दिसंबर 2024 में रिलीज होंगी ये धमाकेदार फिल्में

December Box Office Release 2024: क्या आपको भी थियेटर में फिल्में देखना पसंद है ? तो साल का आखिरी महीना आपके लिए अच्छा रहने वाला है। हम आपको इस आर्टिकल में दिसंबर में रिलीज होने जा रही बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-12-09, 23:56 IST

साल 2024 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिहाज से मिला-जुला रहा। इस साल कई फिल्में हिट और फ्लॉप रहीं। वहीं कुछ फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की। इसके साथ ही यह साल भी खत्म होने जा रहा है। ऐसे में साल के आखिर महीने में कई फिल्में अभी भी रिलीज होने की कतार में हैं। इनमें से कुछ फिल्मों का तो फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में साल के अंत में भी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगी। इन फिल्मों में आपको एक्शन, ड्रामा, थ्रिलर , रोमांस और कॉमेडी सबका तड़का देखने को मिलेगा।

तो आप भी यदि दिसंबर महीने में रिलीज होने जा रहीं इन फिल्मों को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहीं फिल्मों को लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। आइए जान लेते हैं कब कौन सी मूवी पर्दे पर रिलीज होगी।

पुष्पा 2 (Pushpa 2)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की सीक्वल फिल्म पुष्पा 2 का है। यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म के पोस्टर से लेकर,टीजर और गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं। अब बस इंतजार है तो फैंस को फिल्म के रिलीज होने का।

ये भी पढ़ें : बॉक्स ऑफिस पर उतरने से पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 ने कमाए 900 करोड़ रुपये! जानें रिलीज से पहले कैसे कमाई करती हैं फिल्में?

विदुथलाई पार्ट 2 (Viduthalai Part 2)

यह विडियो भी देखें

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by RS Infotainment (@rsinfotainment)

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय सेतुपति स्टारर तमिल फिल्म विदुथलाई पार्ट 2 भी दिसंबर में रिलीज होगी। यह फिल्म 20 दिसंबर को थियेटर्स में दस्तक देगी। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म होगी। इस मूवी में भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दे की कहानी को दर्शाया गया है।

बेबी जॉन (Baby John)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

साल के अंत में बॉलीवुड के शानदार एक्टर वरुण धवन भी फिल्म बेबी जॉन के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते नजर आएंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में वरुण धवन के अलावा कीर्ति सुरेश, सान्या मल्होत्रा, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव नजर आएंगे। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी।

मुफासा द लॉयन (Mufasa: The Lion King)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Walt Disney Studios India (@disneyfilmsindia)

यह एक एनिमेटिड ड्रामा बेस्ड फिल्म है। जिसमें शाह रुख खान समेत उनके दोनों बेटों आर्यन खान और अबराम खान की आवाज की डबिंग की है। मुफासा द लॉयन 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को अंग्रेजी एक अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : 2024 Hit Movies: 2024 में इन बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर रहा दबदबा, तीसरी वाली के दर्शक हुए दीवाने

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 

Image Credit: Instagram/IMDB

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।